सिरोही. जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ रहे है. अब तक 99 मामले सामने आ चुके है. तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, पहले पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब नेगेटिव हो रही है.
बता दें, कि जिले के आबूरोड में 8 मई को शहर में पहला कोरोना का मामला सामने आया था. आबूरोड में मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कोरोना पॉजिटिव महिला नेहा को आइसोलेशन में भर्ती करके उपचार शुरू किया. साथ ही पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया.
कोरोना की इस जंग में आखिर नेहा के हौसलों की जीत हुई और 14 दिन बाद नेहा अपने शहर आबूरो पहुंची. आबूरोड पहुंचने पर रेलवे स्टेशन चौराहे से लेकर उसके घर तक शहरवासियों और कई समाज के लोगो ने फूल बरसाए और ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया. नेहा ने बताया को अगर हम कहीं बाहर से आए है तो डरना नहीं है. प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों की पालना करनी है.
पढ़ेंः राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा
नेहा ने कहा, कि जब वह अहमदाबाद से आबूरोड आई तब उन्होंने आते ही चिकित्सा विभाग से संपर्क किया और अपनी जांच करवाई. जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गई. शुरू के दो दिन मन डर था पर आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सक औए स्टाफ द्वारा लगातार उनकी हौसला अफजाई की जाती रही.
नेहा ने बतााय कि कुछ दवाओं और नित्य योग की वजह से उनके अंदर काफी बदलाव आया, जिससे वो कोरोना जैसी महामारी को हरा सकी. नेहा ने बताया, कि कोरोना से इस जंग में उनके परिवार और उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया.