आबूरोड (सिरोही). आबूरोड पहुंचे राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 साल का भाजपा का बोर्ड हो या सांसद या विधायक हो जनता से विकास के नाम पर हमेशा धोखा ही दिया है. मैं भले ही विधानसभा चुनाव हार गया हूं फिर भी जनता के लिए कई अनगिनत विकास कार्य कांग्रेस सरकार में करवाए हैं. सीवरेज का कार्य हो या भैंसासिंह बांध परियोजना का कार्य या क्षेत्र में विद्युतीकरण को लेकर किए गए फैसले. सभी में हमने बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य किए जिससे जनता को लाभ हुआ है.
इसी का फायदा आगामी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा और इस बार नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. वहीं भाजपा की ओर से कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में कहा कि भाजपा का तो काम ही है तोड़फोड़ करना है. पहले उन्होंने राज्यों में तोड़फोड़ कर चुनी हुई सरकारों को गिराया और अब राजनीति का न्यूनतम स्तर भी देखने को मिल रहा है. नगर पालिका और पंचायती राज्य चुनाव में भी तोड़फोड़ की राजनीति अपना रहे हैं. नीरज डांगी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है. पिछले 15 दिनों से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता वार्डों में जाकर कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
कृषि कानून को लेकर भारत बंद के आह्वान पर उन्होंने कहा कि किसान बिल जब राज्यसभा में पेश हो रहा था तब इस बिल में कई खामियां बड़ी खामी थी. इस बिल में कॉरपोरेट सैक्टर को घुसाया जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम किसान को होगा और उपभोक्ता को यह झेलना पड़ेगा. हमारी मांग थी एमएसपी घोषित हो और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान को मिलना चाहिए इस पर सरकार राजी नही थी.
पढ़ें- आबूरोड नगर पालिका में फिर से बनेगा भाजपा का बोर्ड भाजपाः अलका मुंद्रा
इसको लेकर किसान सड़को पर उतरे है राजधानी को घेर रखा है. किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एलान किया कि किसानों के हितों के साथ वह खड़े है और इस बंद का पूरी तरह समर्थन करते है. भाजपा की ओर से फिर सरकार गिराने के प्रयास वाले बयान पर नीरज डांगी ने कहा कि भाजपा की परिपाठी बन चुकी है कि किस प्रकार से चुनी हुई सरकारों को गिराया जाए.
बिहार में भी परिस्थिति किस प्रकार की थी और क्या परिणाम आये है यह जनता के सामने है. भाजपा ने बीच में कांग्रेस के विधायकों को तोड़ कर सरकार गिराने के असफल प्रयास किया जिसमे वह नाकाम हुए. अब उन्होंने महाराष्ट्र और राजस्थान को टारगेट बनाया है. यह बात मुख्यमंत्री ने कही है तो जरूर कही न कही कुछ चिंगारी सुलगी होगी. भाजपा पुनः नाकाम होगी और अशोक गहलोत की सरकार अपने पूरे 5 साल पूरी करेगी.