माउंट आबू (सिरोही) प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन और प्रदेश की सबसे धनी नगर पालिकाओं में से एक सिरोही जिले के माउंट आबू में निकाय चुनाव संपन्न हुए. जहां नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के पास 18 पार्षद ही थे उसके उपरांत भी अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को 22 मत मिले.
वहीं बुधवार को उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के रंजीत बनोधा निर्विरोध विजय हुए. जिस पर पूर्व उप सचेतक और कांग्रेस में माउंट आबू के प्रभारी रतन देवासी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की जिसमें रतन देवासी ने कहा कि माउंट आबू निकाय चुनाव में माउंट आबू की जनता से किए हुए सभी वादे पूरे होंगे. बता दें कि रतन देवासी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि लोगों ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ कांग्रेस को इतने भारी बहुमत से जिताया है. जिस पर कांग्रेस का यह बोर्ड खरा उतरेगा. सरकार के जरिए माउंट आबू में टूरिस्ट को लेकर विभिन्न तरह की क्रियाकलाप किए जाएंगे.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड, करुणा चांडक बनी सभापति
वहीं अध्यक्ष पद पर भाजपा के भीतरघात पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी कांग्रेस के समर्थन में वोट किया है और माउंट आबू के विकास के लिए कांग्रेस के पालिका अध्यक्ष के पक्ष में मतदान किया उनका भी धन्यवाद कि वह माउंट आबू के विकास के लिए साथ में आए. वहीं माउंट आबू कांग्रेस के घोषणा पत्र में पार्किंग निःशुल्क सहित अन्य घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि माउंट आबू की जनता के साथ जो भी घोषणा की है उनको आगामी बोर्ड की बैठक में प्राथमिकता से लिया जाएगा. जिनका निस्तारण बोर्ड या नगरपालिका के स्तर पर हो सकता होगा उन्हें तुरंत वहीं से निस्तारित किया जाएगा. इसके अलावा जिनका निस्तारण राज्य सरकार के स्तर पर होगा राज्य सरकार के जरिया भी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.