सिरोही. जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल और अभ्यारण क्षेत्र माउंट आबू में इन दिनों वन्यजीवों की आबादी क्षेत्रों में आवाजाही बढ़ गई है. आए दिन भालू और पैंथर शहरी क्षेत्र में आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है. वन्यजीव भोजन की तलाश में शहरी क्षेत्र का रुख कर रहा है. ऐसे में वन विभाग को भी सोचना होगा कि जंगल में इन जंगली जानवरों के भोजन खत्म हो चूका है या शहरी क्षेत्र में आने के आदी हो गए हैं.
माउंट आबू में पहले अक्सर भालू दिखाई दे रहा था. पर इन दिनों भालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है और शहरी क्षेत्रों में भोजन की तलाश भालू अब और अधिक आने लगा है. पहले अक्सर एक या दो भालू साथ में देखने को मिलता था, लेकिन अब तो झुंड के रूप में कई बार स्थानीय लोगों ने भालुओ को देखा है. भालू भोजन की तलाश में शाम ढलते ही आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. कचरे में खाने में ढूंढ़ते कई बार भालुओ को देखा गया है. पिछले दिनों भालू एक मंदिर में आया हुआ है. वंहा मौजूद फल फ्रूट को खाया और चलता बना.
वहीं सेंट मेरी रोड पर भालू के डांस के वीडियो भी वायरल हुआ था. दो दिन पूर्व ही भालू एक स्कूल में चहलकदमी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. भालुओ के झुंड में आने पर लोगों में दहशत का माहौल है. पहाडी क्षेत्र में भालुओ द्वारा कई बार इंसानों पर हमले की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में अब भालुओं के रिहायशी इलाके में आने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. भालू देलवाड़ा, अर्बुदा देवी मंदिर, माच गांव, नक्की लेक सहित दर्जनों स्थानों पर कई बार देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर के डांगियावास में 2 युवकों की हत्या, अलग-अलग जगहों से शव बरामद
भालुओं के साथ-साथ अब पैंथर भी देखने को मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि माउंट आबू अभ्यारण क्षेत्र में पैंथर की संख्या में इजाफा हुआ है, जो एक सुखद खबर है, लेकिन पैंथर अपने शिकार की तलाश में पहाड़ी इलाके से सटे घरो में कई बार देखे गए हैं. पशुओं के बाड़े में हमला कर कई पशुओं को पैंथर अपना शिकार बना चुके हैं. बीते दिनों नक्कीलेक स्थित एक होटल में करीब 2 मिनट तक गार्डन में बैठा देखा गया. भालुओं और पैंथर के रिहायशी इलाकों में आने स्वागत लोगों में दहशत का माहौल भी है.