ETV Bharat / state

वसुंधरा के ट्वीट पर संयम का जवाब...कहा- आपके लिए ही बना था '8 pm No CM' का नारा, आपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में - Rajasthan hindi news

सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने वसुंधरा राजे पर ट्वीट कर (MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet) हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि '8 PM NO CM' का नारा आपके लिए ही बना था. यह भी लिखा कि अपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में है क्योंकि तब आप फोन तो उठा लेते हैं.

MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet
संयम लोढ़ा का ट्वीट
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:09 AM IST

सिरोही. जिले में एक बार फिर से सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनके निशाने पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हैं. दरअसल शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट (MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet) किया जिसमें उन्होंने कहा कि कई बार लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं कि लाइट नहीं है. रात को इसलिए फोन उठाती हूं कि कहीं किसी को जरुरी मदद की आवश्यकता तो नहीं लेकिन कई बार फोन पर बिजली की समस्या के बारे में सुनने को मिलता है.

वसुंधरा राजे के इस ट्वीट पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि आप फोन उठाते रहिए, सत्ता से बाहर होने पर कम से कम आप फोन उठा तो लेती हैं. आपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में है. इतना ही नहीं संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में यहां तक लिख डाला कि प्रदेश में प्रचलित नारा '8 PM NO CM' भी आपके लिए ही बना था. इधर वसुंधरा राजे के ट्वीट पर संयम लोढ़ा का यह तंज राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

सिरोही. जिले में एक बार फिर से सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनके निशाने पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हैं. दरअसल शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट (MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet) किया जिसमें उन्होंने कहा कि कई बार लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं कि लाइट नहीं है. रात को इसलिए फोन उठाती हूं कि कहीं किसी को जरुरी मदद की आवश्यकता तो नहीं लेकिन कई बार फोन पर बिजली की समस्या के बारे में सुनने को मिलता है.

वसुंधरा राजे के इस ट्वीट पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि आप फोन उठाते रहिए, सत्ता से बाहर होने पर कम से कम आप फोन उठा तो लेती हैं. आपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में है. इतना ही नहीं संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में यहां तक लिख डाला कि प्रदेश में प्रचलित नारा '8 PM NO CM' भी आपके लिए ही बना था. इधर वसुंधरा राजे के ट्वीट पर संयम लोढ़ा का यह तंज राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet
लोढ़ा का ट्वीट

पढ़ें. मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा बोले- लाखों खर्च करके होती है विधान सभा की बैठक, 200 में से 175 विधायक नदारद

Last Updated : Jun 18, 2022, 1:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.