सिरोही. जिले में एक बार फिर से सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनके निशाने पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हैं. दरअसल शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट (MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet) किया जिसमें उन्होंने कहा कि कई बार लोग मुझे रात को ही फोन कर देते हैं कि लाइट नहीं है. रात को इसलिए फोन उठाती हूं कि कहीं किसी को जरुरी मदद की आवश्यकता तो नहीं लेकिन कई बार फोन पर बिजली की समस्या के बारे में सुनने को मिलता है.
वसुंधरा राजे के इस ट्वीट पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि आप फोन उठाते रहिए, सत्ता से बाहर होने पर कम से कम आप फोन उठा तो लेती हैं. आपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में है. इतना ही नहीं संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में यहां तक लिख डाला कि प्रदेश में प्रचलित नारा '8 PM NO CM' भी आपके लिए ही बना था. इधर वसुंधरा राजे के ट्वीट पर संयम लोढ़ा का यह तंज राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.