सिरोही. प्रदेश की सबसे ऊंची नगरपालिका माउंट आबू में सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ. नगर पालिका पुस्तकालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण रही, लेकिन जैसे-जैसे प्रस्ताव आते गए सदन का माहौल गर्म होता गया.
माउंट आबू के स्थानीय लोगों की सबसे बड़ी समस्या जल एवं विद्युत कनेक्शन हेतु एनओसी का मामला सदन में गर्माता हुआ नजर आया. बैठक में एनओसी के विषय को लेकर सदन में तीखी नोकझोंक भी दोनों पक्षों के बीच देखने को मिली. सभी ने इस बात पर सहमति जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर से मिलने की बात कर लोगों को राहत दिलाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया.
पढ़ें- बालिका अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रालसा का विशेष अभियान शुरू
बैठक के दौरान स्ट्रीट वेंडर के मामले को लेकर भी कर्मचारियों एवं स्थानीय पार्षदों के बीच नोकझोंक हुई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. बैठक में एक महिला पार्षद ने तत्कालीन आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनसमस्याओं को लेकर उनसे मिलने गई तो उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया.
इस मामले को लेकर भी बैठक में गहमागहमी का दौर जारी रहा. बैठक में नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने पालिका में कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका में बिना भ्रष्टाचार के कोई बिल पास नहीं हो रहा है. टेंडर मनमर्जी से निकाले जा रहे है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की.