ETV Bharat / state

सिरोही: विवाहिता की मौत, परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप - Married woman died in Sirohi

सिरोही में शनिवार को एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतका के परिजनों ने एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मृतका के शव को उठाने से इनकार कर दिया है.

Married woman died in Sirohi,  Sirohi News
विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:40 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के बनास स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है. मृतका के परिजनों ने एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतका के परिजन युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मृतका के शव को उठाने से इनकार कर दिया है.

विवाहिता की मौत

पढ़ें- जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी के 12 मार्च को वह और उसकी पत्नी पारिवारिक काम से बाहर गए थे. उसकी विवाहित पुत्री और उसके पुत्र घर पर थे. दोपहर को घर आने पर देखा तो ममता घर पर बेहोशी को हालत में पड़ी थी. इसके बाद उसे आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले युवक मृतका को परेशान करता था, जिसके चलते तंग आकर मेरी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन और समाज के लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और शव उठाने से इनकार कर दिया है.

बता दें, मृतक के परिजन और समाज मोर्चरी और थाने पर धरने पर बैठे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक समाराम गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख चन्दनसिंह देवड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. उधर, सीओ सुदर्शन पालीवाल, थानाधिकारी छगनलाल डांगी परिजनों से समझाइश कर रहे हैं. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करने पर सहमत हो गए, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है.

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के बनास स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है. मृतका के परिजनों ने एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतका के परिजन युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मृतका के शव को उठाने से इनकार कर दिया है.

विवाहिता की मौत

पढ़ें- जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी के 12 मार्च को वह और उसकी पत्नी पारिवारिक काम से बाहर गए थे. उसकी विवाहित पुत्री और उसके पुत्र घर पर थे. दोपहर को घर आने पर देखा तो ममता घर पर बेहोशी को हालत में पड़ी थी. इसके बाद उसे आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले युवक मृतका को परेशान करता था, जिसके चलते तंग आकर मेरी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन और समाज के लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और शव उठाने से इनकार कर दिया है.

बता दें, मृतक के परिजन और समाज मोर्चरी और थाने पर धरने पर बैठे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक समाराम गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख चन्दनसिंह देवड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. उधर, सीओ सुदर्शन पालीवाल, थानाधिकारी छगनलाल डांगी परिजनों से समझाइश कर रहे हैं. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करने पर सहमत हो गए, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.