सिरोही: सिरोही जिले की पुलिस को मंगलवार कप बड़ी सफलता हाथ लगी है. शराब तस्करी प्रकरण में मुख्य आरोपी आनंदपाल उर्फ़ दीक्षा को गिरफ्तार करने में क़ामयाबी मिली है. आरोपी पर सिरोही पुलिस ने 3000 का इनाम घोषित कर रखा था.
सिरोही जिले में बहुचर्चित शराब तस्करी प्रकरण मामले में फरार चल रहे आनंदपाल उर्फ़ दीक्षा को स्वरूपगंज पुलिस ने गुजरात के डीसा से गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर के जरिए एक फाइव स्टार होटल में कुख्यात शराब तस्करी के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी इससे पूर्व कई बार पुलिस के आने की भनक लगते ही भागने में सफल रहा था. सो, इस बार पुलिस ने फुल प्रूफ प्लानिंग और सतर्कता के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. खास बात ये रही कि आनंदपाल उस होटल से पकड़ा गया जहां पंचायतराज चुनावों के बाद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी हुई थी. पुलिस अब इस मामले को बारीकी से खंगाल रही है.