सिरोही. प्रदेश में पंचायत राज चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी करने के लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. दरअसल, सिरोही सीमावर्ती जिला है, जिस पर जिले में पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी को होंगे. इसके साथ ही 17 जनवरी को आबूरोड के 32 पंचायतों में चुनाव होंगे. इन चुनावों को लेकर गुरुवार को अंतर्राज्यीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चुनावों को लेकर मंत्रणा की गई. इस बैठक में राजस्थान और गुजरात पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में दोनों ही राज्यों में अपने-अपने क्षेत्र के वांटेड अपराधियों की सूची एक-दूसरे को दी गई. साथ ही पंचायत चुनाव में किसी प्रकार के सुरक्षा को लेकर ढिलाई ना बरती जाए, इसको लेकर सिरोही जिला एसपी कल्याणमल मीणा ने गुजरात के अधिकारियों से बात की और वांछित अपराधियों की एक लिस्ट भी दी. इसके साथ ही बॉर्डर पर सघन जांच और तलाशी के लिए भी दोनों राज्यों के बीच बात हुई. वहीं इस बैठक में पंचायत राज चुनाव में हथियारों और शराब की तस्करी ना हो इसको लेकर भी चर्चा की गई.
पढ़ें- सिरोहीः गैस से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि प्रथम चरण में आबूरोड में 32 ग्राम पंचायत में चुनाव होने को है. इस चुनाव को लेकर 600 से अधिक जवानों को पोलिंग बूथों पर तैनात किया गया. साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी अतिरिक्त जाब्ता में रखा गया है. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. साथ ही अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, सदर थानाधिकारी आनंद कुमार, शहर थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, रोहिड़ा थाना अधिकारी हरिओम मीणा, मंडार थाना अधिकारी छगन लाल डांगी समेत दोनों जगह के पुलिस आला अधिकारी मौजूद रहे.