ETV Bharat / state

सिरोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी, औद्योगिक इकाई सील - कोरोना संक्रमण

सिरोही के आबूरोड में उपखंड अधिकारी ने एक औद्योगिक इकाई में कोरोना के अधिक मरीज पाए जाने पर इकाई को सील कर दिया है. दो दिन पहले आई कोरोना रिपोर्ट में औद्योगिक इकाई के 27 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार यह इकाई 6 सितंबर तक सील रखा जाएगा.

Sirohi news, Industrial unit seal, corona infection
सिरोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक पाए जाने पर औद्योगिक इकाई सील
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:38 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में उपखंड अधिकारी ने एक औद्योगिक इकाई को सील किया है. उपखंड अधिकारी ने औद्योगिक इकाई में कोरोना के अधिक मरीज पाए जाने पर इकाई को सील करने की कार्रवाई की है. इस दौरान तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, आरआई सुखराम चारण सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार आबुरोड में एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है.

सिरोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक पाए जाने पर औद्योगिक इकाई सील

दो दिन पूर्व आए कोरोना पॉजिटिव में रिको के पिस्टन औद्योगिक इकाई में 27 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. इसी प्रकार रविवार को उपखंड अधिकारी गौरव सैनी ने आदेश जारी करते हुए शहर के रीको इंडस्ट्रीरियल एरिया में स्थित पिस्टन औद्योगिक इकाई को सील किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक ही दिन में 1450 नए केस आए सामने, 80,227 पर पहुंचा आंकड़ा

इकाई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है. फेक्ट्री को 30 अगस्त से 6 सितंबर सील रखा जाएगा. तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, आरआई सुखराज सिंह चारण समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फैक्टरी को सील करने की कार्रवाई की गई है.

जिले में कोरोना का आंकड़ा

जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें सिरोही तहसील में 10, पिंडवाड़ा तहसील में 12, आबूरोड़ में 8, रेवदर में 6, शिवगंज में 3 और माउंट आबू में 1 नया मामला सामने आया है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1469 हो गया है. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के चलते प्रशासन भी सतर्क बना हुआ है.

सिरोही. जिले के आबूरोड में उपखंड अधिकारी ने एक औद्योगिक इकाई को सील किया है. उपखंड अधिकारी ने औद्योगिक इकाई में कोरोना के अधिक मरीज पाए जाने पर इकाई को सील करने की कार्रवाई की है. इस दौरान तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, आरआई सुखराम चारण सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार आबुरोड में एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है.

सिरोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक पाए जाने पर औद्योगिक इकाई सील

दो दिन पूर्व आए कोरोना पॉजिटिव में रिको के पिस्टन औद्योगिक इकाई में 27 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. इसी प्रकार रविवार को उपखंड अधिकारी गौरव सैनी ने आदेश जारी करते हुए शहर के रीको इंडस्ट्रीरियल एरिया में स्थित पिस्टन औद्योगिक इकाई को सील किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक ही दिन में 1450 नए केस आए सामने, 80,227 पर पहुंचा आंकड़ा

इकाई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है. फेक्ट्री को 30 अगस्त से 6 सितंबर सील रखा जाएगा. तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, आरआई सुखराज सिंह चारण समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फैक्टरी को सील करने की कार्रवाई की गई है.

जिले में कोरोना का आंकड़ा

जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें सिरोही तहसील में 10, पिंडवाड़ा तहसील में 12, आबूरोड़ में 8, रेवदर में 6, शिवगंज में 3 और माउंट आबू में 1 नया मामला सामने आया है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1469 हो गया है. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के चलते प्रशासन भी सतर्क बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.