ETV Bharat / state

सिरोही: महिला सशक्तिकरण को लेकर बाइक पर निकली इन्द्राणी

महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के हक की गूंज को बुलंद करने निकली बाइक राइडर शनिवार को सिरोही पहुंची. पूरे भारत का भ्रमण करने वाली पश्चिम बंगाल की इंद्राणी दहल अब तक कुल 14 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है. ईस्टर्न फरन्टियर राइफल सलुआ खरगपुर पश्चिम बंगाल से 24 नवंबर 2020 को रवाना हुई इंद्राणी ने अब तक कुल 4 माह में 24 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाई.

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 11:07 AM IST

women's empowerment, sirohi latest hindi news
महिला सशक्तिकरण को लेकर बाइक पर निकली इन्द्राणी...

सिरोही. महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के हक की गूंज को बुलंद करने निकली बाइक राइडर शनिवार को सिरोही पहुंची. पूरे भारत का भ्रमण करने वाली पश्चिम बंगाल की इंद्राणी दहल अब तक कुल 14 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है. ईस्टर्न फरन्टियर राइफल सलुआ खरगपुर पश्चिम बंगाल से 24 नवंबर 2020 को रवाना हुई इंद्राणी ने अब तक कुल 4 माह में 24 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाई. सिरोही में कई स्थानों पर महिलाओं के साथ लोक नृत्य करके, उन्हें किस तरीके से सामाजिक बुराइयों से लड़ना चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाया जा सकता है, इस पर भी बातचीत की.

महिला सशक्तिकरण को लेकर बाइक पर निकली इन्द्राणी...

पढ़ें: नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित, 2 अक्टूबर से शुरू होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाइक पर 14 हजार किलोमीटर का सफर तय करने वाली इंद्राणी के रात में भी बाइक राइड करके यह साबित कर किया कि महिलाएं अगर सशक्त है, तो उसे किसी का भी डर नही है. इंद्राणी ने बताया है कि अभी पता नहीं कि कितना और समय लगेगा. पूरे देश में घूमने का मगर अंडमान निकोबार व लक्ष्यदीप तक जाकर महिलाओं को सशक्त करने का मेरा सपना है. इस सफर के दौरान जगह-जगह महिलाओं मिलने के लिए नुक्कड़ नाटक व संस्कृति का आदान-प्रदान करते हुए उन्हें मजबूती का संदेश दिया. इंद्राणी के हजारों किलोमीटर के इस सफर में जगह-जगह लोगों ने उसकी सोच को सलाम करते हुए हौसला बढ़ाया. महिलाओं के इस कदम से महिलाएं शिक्षित होंगी.

सिरोही. महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के हक की गूंज को बुलंद करने निकली बाइक राइडर शनिवार को सिरोही पहुंची. पूरे भारत का भ्रमण करने वाली पश्चिम बंगाल की इंद्राणी दहल अब तक कुल 14 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है. ईस्टर्न फरन्टियर राइफल सलुआ खरगपुर पश्चिम बंगाल से 24 नवंबर 2020 को रवाना हुई इंद्राणी ने अब तक कुल 4 माह में 24 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाई. सिरोही में कई स्थानों पर महिलाओं के साथ लोक नृत्य करके, उन्हें किस तरीके से सामाजिक बुराइयों से लड़ना चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाया जा सकता है, इस पर भी बातचीत की.

महिला सशक्तिकरण को लेकर बाइक पर निकली इन्द्राणी...

पढ़ें: नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित, 2 अक्टूबर से शुरू होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाइक पर 14 हजार किलोमीटर का सफर तय करने वाली इंद्राणी के रात में भी बाइक राइड करके यह साबित कर किया कि महिलाएं अगर सशक्त है, तो उसे किसी का भी डर नही है. इंद्राणी ने बताया है कि अभी पता नहीं कि कितना और समय लगेगा. पूरे देश में घूमने का मगर अंडमान निकोबार व लक्ष्यदीप तक जाकर महिलाओं को सशक्त करने का मेरा सपना है. इस सफर के दौरान जगह-जगह महिलाओं मिलने के लिए नुक्कड़ नाटक व संस्कृति का आदान-प्रदान करते हुए उन्हें मजबूती का संदेश दिया. इंद्राणी के हजारों किलोमीटर के इस सफर में जगह-जगह लोगों ने उसकी सोच को सलाम करते हुए हौसला बढ़ाया. महिलाओं के इस कदम से महिलाएं शिक्षित होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.