सिरोही. जिले में पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मावल चौकी के नजदीक पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक से 380 पेटी शराब बरामद की है. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें: अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आबूरोड रीको पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही है. इस पर एसपी के निर्देश पर मावल चौक क्षेत्र में राजस्थान-गुजरात सीमा पर थानाधिकारी सुराराम और चौकी प्रभारी देवाराम के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवाया गया, जिसमें कोल्ड ड्रिंक भरी हुई थी.
पढ़ें: भरतपुर: बंशी पहाड़पुर में पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध पत्थर से भरा ट्रेलर
इसके बाद संदेह होने पर पुलिस को ट्रक से कोल्डिंग को नीचे उतारकर पूरे ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान भारी मात्रा शराब बरामद की गई. बताया जा रहा है कि कुल 380 पेटी शराब बरामद की गई है. वहीं, बरामद की गई शराब की कीमत 40 रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं और पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.