सिरोही. जिले में मौसम विभग के बारिश के अलर्ट के बाद रविवार दोपहर को जिले के कई हिस्सों में जमकर मूसलधार बारिश देखने को मिली. इसके साथ ही जिले के आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा सहित अन्य हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश इतनी तेज थी कि कई जगह सड़कों पर पानी बहने लग गया. वहीं बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई.
तेज बारिश के बाद आबूरोड चनार, बगेरी के बांध ओवरफ्लो हो गए. बांध के छलकने के बाद सारा पानी गिरवर की झाबुआ नदी में आ गया. तेज पानी की आवक के बाद नदी का वेग बढ़ गया जिसके चलते आबूरोड-रेवदर मार्ग बंद हो गया. मुख्य मार्ग बंद होने के कारण लोग फंस गए. वहीं वाहनों की लम्बी कतार नदी के दोनों किनारे पर लग गई.
वहीं सिरोही में अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना बना हुआ है. जिले के बांधों में पानी की लगातार आवक हो रही है. उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क बना हुआ है.