ETV Bharat / state

जिले में बारिश का दौर जारी, माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना, तो जलभराव से हुई समस्या - माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना

सिरोही जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इससे मौसम सुहावना हो गया. हालांकि पानी भरने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

heavy rain in Sirohi, several areas get good rain
जिले में बारिश का दौर जारी, माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना, तो जलभराव से हुई समस्या
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:38 PM IST

सिरोही में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी

सिरोही. जिलेभर में पिछले दो दिनों से कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिले में सबसे ज्यादा बारिश पिछले दो दिनों में माउंट आबू में हुई है. जहां दो दिनों में 172 एमएम (करीब 7 इंच) बारिश हुई है. माउंट आबू में तेज बारिश के बाद कई जगह झरनों में पानी की तेज आवक हुई है. नक्कीलेक ओवरफ्लो चल रही है. साथ ही हिल स्टेशन माउंट आबू की पहाड़िया धुंध के आगोश में समा गई है. माउंट आबू के साथ आबूरोड में भी बारिश का दौर जारी है.

आबूरोड में औसत बारिश 904 एमएम के मुकाबले अब तक 902 एमएम हो चुकी है. क्षेत्र में औसत बारिश होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. उधर बारिश के बाद शहर में आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कई सीवरेज लाइन खोदी गई हैं. बारिश के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. बारिश के कारण इसमें पानी भर रहा है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

पढ़ें: Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

माउंट आबू में हो रही तेज बारिश के बाद पहाड़ों का पानी चनार बांध और गिरवर बांध में आ रहे हैं, जिससे ये बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. झाबुआ और गोमती नदी पूरे वेग से चल रही हैं. झाबुआ नदी पर पुलिया का निर्माण हो रहा है जिसके चलते पास में वैकल्पिक कच्चा रोड बनाया गया था. वह भी तेज़नदी के बहाव में बह गया. पानी के तेज़ आने से आबूरोड-रेवदर का मुख्य मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. वाहनों को मुंगथला-गिरवर गांव में होकर डायवर्ट किया जा रहा है. शहर से होकर गुजरने वाली बनास नदी में भी पानी को तेज आवक हुई है.

सिरोही में 92 प्रतिशत बारिश दर्ज: जिले में इस बार मानसून पूरी तरह से मेहराबान रहा है. जिससे जिले की अधिकांश तहसील में औसत से अधिक बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश शिवगंज में दर्ज की गई. जहां औसत की 239 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. साथ ही रेवदर में 114 प्रतिशत, माउंट आबू में 106 प्रतिशत, पिण्डवाड़ा में 102 प्रतिशत, आबूरोड में 100 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सिरोही में 92 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में फिर घुसा पानी, नए खेल परिसर की दीवार गिरी, देखें आफत की तस्वीरें

कई मार्ग अवरुद्ध, गांवों का टूटा सम्पर्कः पानी की आवक से बहाव क्षेत्र एवं शनिवार दोपहर को हुई बारिश से कई गांवों में सम्पर्क टूट गया है. रेवदर के निकटवर्ती सिरोडी-बुरारी खेड़ा मार्ग पर टोकरा व उड़वारिया बांधों के ओवरफ्लो का पानी आ जाने से यह मार्ग बंद हो गया है. वहीं इसके लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी अब पानी की लगातार आवक से खराब हो चुका है. साथ ही बोकीडेरली-बापुड़ा-टोकरा का मार्ग भी ग्रामीणों के आवागमन जैसा नहीं रहा. छापोल में बनी रपट पर लगातार पानी की आवक से काई जम गई है, जिससे उसका संपर्क भी टूट गया है. गुजरात से जोड़ने वालानिम्बज-मंडार मार्ग स्थित पुलिया व वैकल्पिक मार्ग दोनों अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें: Weather Forecast Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपने राज्य का हाल

निचली कॉलोनियों में भरा पानीः जयपुर के रेनवाल कस्बे में शनिवार को सुबह करीब 7 घंटे झमाझम बारिश हुई. सुबह 4 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर 12 बजे तक चलता रहा. इस दौरान कई बार तेज तो बाकी समय रिमझिम बारिश होती रही. बारिश से कस्बे के निचली कॉलोनियां में पानी भर गया, जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. मौहल्ला रैगरान में कई घरों में बारिश का पानी भर गया, जिसे पंप लगाकर काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

तहसील रिकार्ड के अनुसार अल सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक 151 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा. बस स्टेंड के पास मुख्य सड़क ने दरिया का रूप ले लिया है. कस्बे के दोनों अंडरपास में बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हांलाकि टै्रक्टर लगाकर अंडरपास का जमा पानी निकाल दिया गया. बारिश से किसान शिव मंदिर एरिया, मौहल्ला रैगरान, खारड़ा क्षेत्र, करड़ रोड़, मींडा रोड़ के कई रास्तों में पानी भर गया. जिससे लोगो को काफी परेशानी करना पड़ा.

सिरोही में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी

सिरोही. जिलेभर में पिछले दो दिनों से कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिले में सबसे ज्यादा बारिश पिछले दो दिनों में माउंट आबू में हुई है. जहां दो दिनों में 172 एमएम (करीब 7 इंच) बारिश हुई है. माउंट आबू में तेज बारिश के बाद कई जगह झरनों में पानी की तेज आवक हुई है. नक्कीलेक ओवरफ्लो चल रही है. साथ ही हिल स्टेशन माउंट आबू की पहाड़िया धुंध के आगोश में समा गई है. माउंट आबू के साथ आबूरोड में भी बारिश का दौर जारी है.

आबूरोड में औसत बारिश 904 एमएम के मुकाबले अब तक 902 एमएम हो चुकी है. क्षेत्र में औसत बारिश होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. उधर बारिश के बाद शहर में आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कई सीवरेज लाइन खोदी गई हैं. बारिश के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. बारिश के कारण इसमें पानी भर रहा है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

पढ़ें: Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

माउंट आबू में हो रही तेज बारिश के बाद पहाड़ों का पानी चनार बांध और गिरवर बांध में आ रहे हैं, जिससे ये बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. झाबुआ और गोमती नदी पूरे वेग से चल रही हैं. झाबुआ नदी पर पुलिया का निर्माण हो रहा है जिसके चलते पास में वैकल्पिक कच्चा रोड बनाया गया था. वह भी तेज़नदी के बहाव में बह गया. पानी के तेज़ आने से आबूरोड-रेवदर का मुख्य मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. वाहनों को मुंगथला-गिरवर गांव में होकर डायवर्ट किया जा रहा है. शहर से होकर गुजरने वाली बनास नदी में भी पानी को तेज आवक हुई है.

सिरोही में 92 प्रतिशत बारिश दर्ज: जिले में इस बार मानसून पूरी तरह से मेहराबान रहा है. जिससे जिले की अधिकांश तहसील में औसत से अधिक बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश शिवगंज में दर्ज की गई. जहां औसत की 239 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. साथ ही रेवदर में 114 प्रतिशत, माउंट आबू में 106 प्रतिशत, पिण्डवाड़ा में 102 प्रतिशत, आबूरोड में 100 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सिरोही में 92 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में फिर घुसा पानी, नए खेल परिसर की दीवार गिरी, देखें आफत की तस्वीरें

कई मार्ग अवरुद्ध, गांवों का टूटा सम्पर्कः पानी की आवक से बहाव क्षेत्र एवं शनिवार दोपहर को हुई बारिश से कई गांवों में सम्पर्क टूट गया है. रेवदर के निकटवर्ती सिरोडी-बुरारी खेड़ा मार्ग पर टोकरा व उड़वारिया बांधों के ओवरफ्लो का पानी आ जाने से यह मार्ग बंद हो गया है. वहीं इसके लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी अब पानी की लगातार आवक से खराब हो चुका है. साथ ही बोकीडेरली-बापुड़ा-टोकरा का मार्ग भी ग्रामीणों के आवागमन जैसा नहीं रहा. छापोल में बनी रपट पर लगातार पानी की आवक से काई जम गई है, जिससे उसका संपर्क भी टूट गया है. गुजरात से जोड़ने वालानिम्बज-मंडार मार्ग स्थित पुलिया व वैकल्पिक मार्ग दोनों अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें: Weather Forecast Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपने राज्य का हाल

निचली कॉलोनियों में भरा पानीः जयपुर के रेनवाल कस्बे में शनिवार को सुबह करीब 7 घंटे झमाझम बारिश हुई. सुबह 4 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर 12 बजे तक चलता रहा. इस दौरान कई बार तेज तो बाकी समय रिमझिम बारिश होती रही. बारिश से कस्बे के निचली कॉलोनियां में पानी भर गया, जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. मौहल्ला रैगरान में कई घरों में बारिश का पानी भर गया, जिसे पंप लगाकर काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

तहसील रिकार्ड के अनुसार अल सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक 151 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा. बस स्टेंड के पास मुख्य सड़क ने दरिया का रूप ले लिया है. कस्बे के दोनों अंडरपास में बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हांलाकि टै्रक्टर लगाकर अंडरपास का जमा पानी निकाल दिया गया. बारिश से किसान शिव मंदिर एरिया, मौहल्ला रैगरान, खारड़ा क्षेत्र, करड़ रोड़, मींडा रोड़ के कई रास्तों में पानी भर गया. जिससे लोगो को काफी परेशानी करना पड़ा.

Last Updated : Jul 29, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.