सिरोही. जिले के आबूरोड में जीआरपी पुलिस कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंदों के लिए जीआरपी पुलिस आगे आई हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और संक्रमण के बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर वर्ग और गरीब तबके के सामने दो वक्त की रोटी का जुटाने की मुश्किल आ गई है.
इस परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए आबू रोड रेलवे पुलिस थाने में पुलिस कर्मी रोजाना 500 खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं. जिसे गरीब और बेसहारा लोगों पर के बीच बांटा जा रहा है. बता दें कि समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया हैं.
ये पढ़ेंः चितौड़गढ़: दिहाड़ी मजदूर मदद की लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा खाना
जीआरपी के पुलिसकर्मी सुबह 6 बजे थाना परिसर में खाना बनाने का काम शुरू कर देते हैं. इस दौरान हर व्यक्ति बढ़-चढ़कर अपना कार्य करता है. खाना बनने के बाद उसे बांटा जाता है. 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुलिस की टीमें सीआईटी कॉलेज परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम तक खाना पहुंचाती है. जहां पर प्रशासन की देखरेख भोजन सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है.