सिरोही. ईआरसीपी (ERCP) परियोजना मामले में भाजपा और कांग्रेस में टकराव बढ़ता जा रहा है. रविवार को सिरोही जिले के माउन्ट आबू में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और उसके मुखिया राजनीतिक लाभ के लिए 13 जिलों के लोगों का कंठ सुखा रही है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हम सब देख रहे हैं कि आज प्रशिक्षण वर्ग हो रहा है जिसमें पार्टी के राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में मिली जिम्मेदारी की भी अलग व्यस्तता है. कार्यक्रम स्थगित नहीं किया गया है पोस्टपोन किया गया है. नई तिथि आएगी फिर भाजपा के लोग जुटेंगे. फिर हम बात करेंगे और सच को सच साबित करेंगे. राजस्थान सरकार अपने मुखिया के साथ मिलकर राजनीतिक लाभ के लिए 13 जिलों के लोगों के प्यासे कंठों के साथ खिलवाड़ कर रही है और एक गलत स्टैण्ड लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह कर रहा हूं कि सही कागज उठाकर देखें और सही डीपीआर बनाकर भेजें ताकि निश्चित समय में यह परियोजना पूरी हो. इसके लिए भारत सरकार तैयार है. मुख्यमंत्री के निकम्मा वाले बयान पर शेखावत ने कहा कि जो भाषा और जो भाव है उनका है, वह उन्हीं को मुबारक हो. युवाओं को लेकर उनके मन में जो कुंठा है वह कई बार उनके बयानों और भाव से प्रदर्शित हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देश की संसद के बनाए गए संविधान को चुनौती दे रहे हैं.