ETV Bharat / state

सिरोही में कार्यक्रम के दौरान 4 विधायक मंच से नीचे गिर हुए जख्मी...

आबूरोड स्थित भाखर क्षेत्र में आदिवासियों के बाबजी पहुंचे चार विधायक मंच से नीचे गिर गए. जिसमें बीजेपी विधायक समाराम के पैर में चोट आ गई हैं. वहीं अन्य तीन विधायकों को भी चोटें आई हैं.

मंच से गिरते विधायक
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 9:10 PM IST

सिरोही. आबूरोड भाखर क्षेत्र में आदिवासियों के बाबजी पहुंचे चार विधायक मंच से नीचे गिर गए. जिसमें बीजेपी विधायक समाराम के पैर में चोट आ गई हैं. वहीं अन्य तीन विधायकों को भी चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना मंच टूटने की वजह से हुई है. चारों विधायक शुक्रवार को मेले के दौरान लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में एक मंच बनाया था. जिस पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, दो बीजेपी विधायक, समाराम और जगसीराम कोली और एक गुजरात से कांग्रेस विधायक कांतिलाल खराडी बैठे. इस दौरान मंच पर आवश्कता से अधिक लोग चढ़ गए. जिसके चलते मंच टूट गया. जिससे चारों विधायक नीचे गिर गए.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में किसानों के 14 लाख टन जिंस खरीदेगी सरकार

आनन फानन में लोगों ने सबको उठाया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. घटना में रेवदर विधायक जगसीराम कोली को पैर में चोट आई. जानकारी मिलने पर विधायक समारम गरासिया पालिका अध्यक्ष सुरेश सिँदल पार्षद अमरसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली. निचलागढ़ में आयोजित हुआ मेले में भारी संख्या में राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियो ने भाग लिया था. इस दौरान सिरोही जिले के तीनों विधायक सहित गुजरात के विधायक समेत कांग्रेस के सिरोही के जिलाध्यक्ष कांग्रेस जीवाराम आर्य मौजूद रहे.

सिरोही. आबूरोड भाखर क्षेत्र में आदिवासियों के बाबजी पहुंचे चार विधायक मंच से नीचे गिर गए. जिसमें बीजेपी विधायक समाराम के पैर में चोट आ गई हैं. वहीं अन्य तीन विधायकों को भी चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना मंच टूटने की वजह से हुई है. चारों विधायक शुक्रवार को मेले के दौरान लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में एक मंच बनाया था. जिस पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, दो बीजेपी विधायक, समाराम और जगसीराम कोली और एक गुजरात से कांग्रेस विधायक कांतिलाल खराडी बैठे. इस दौरान मंच पर आवश्कता से अधिक लोग चढ़ गए. जिसके चलते मंच टूट गया. जिससे चारों विधायक नीचे गिर गए.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में किसानों के 14 लाख टन जिंस खरीदेगी सरकार

आनन फानन में लोगों ने सबको उठाया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. घटना में रेवदर विधायक जगसीराम कोली को पैर में चोट आई. जानकारी मिलने पर विधायक समारम गरासिया पालिका अध्यक्ष सुरेश सिँदल पार्षद अमरसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली. निचलागढ़ में आयोजित हुआ मेले में भारी संख्या में राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियो ने भाग लिया था. इस दौरान सिरोही जिले के तीनों विधायक सहित गुजरात के विधायक समेत कांग्रेस के सिरोही के जिलाध्यक्ष कांग्रेस जीवाराम आर्य मौजूद रहे.

Intro:Body:

मंच से गिरे चार विधायक एक विधायक चोटिल 



एंकर  सिरोही जिले के आबूरोड भाखर क्षेत्र में आज आदिवासियो के परम्परागत भाखर बावसी का मेला निचलागढ़ में आयोजित हुआ मेले में भारी संख्या में राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियो ने भाग लिया इस दौरान सिरोही जिले के तीनों विधायक सहित गुजरात के विधायक और कई राजनेता मौजूद रहे इस दौरान मंच पर आवश्यकता से अधिक लोगो के चढ़ने से मंच टूट गया जिसके चलते चारो विधायक सहित मंच पर मौजूद सभी लोग गिर गए घटना में रेवदर विधायक जगसीराम को पैर की हल्की चोट आई । 



वीओ   आबूरोड के भाखर क्षेत्र में आदिवासियो के आस्था का .केंद्र भाखर बावसी का मेला आज निचलागढ़ में आयोजित हुआ जिसमे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा , आबू-पिण्डवाडा विधायक समाराम गरासिया रेवदर विधायक जगसी राम कोली , गुजरात के विधायक कांतिलाल खराडी कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य , भजना राम सहित कई नेता मौजूद रहे ।  इस दौरान कार्यक्रम में संस्कृतिका प्रोग्राम के दौरान मंच पर बैठे लोग आवश्कता से अधिक लोग चढ़ गए जिसके कारण .मंच धड़ाम से नीचे गिर गया हादसे में चारों विधायक सहित सभी लोग गिर गए आनन फानन में मौजूद लोगो ने सबको उठाया हादसे के मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई ।  घटना में रेवदर विधायक जगसीराम कोली को पैर में चोट आई जिनको उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर आए और उपचार किया हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक समारम गरासिया पालिका अध्यक्ष सुरेश सिँदल पार्षद अमरसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुचे और विधायक की कुशलक्षेम पूछी । 


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.