सिरोही. राजस्थान के सिरोही में बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बनास नदी में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण एक दंपती की जिंदगी खतरे में पड़ गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस, नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन मौके पर पंहुचा और दंपती को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार जिले में आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज, पिण्डवाड़ा, रेवदर सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार रात से तेज बारिश का दौर जारी है. अब तक सूखे पड़े, नदी-नालो में पानी की तेज आवक हुई है. आबूरोड में बनास नदी अपने उफान पर बह रही है. अचानक से पानी आने से झोपड़ा बनाकर नदी के बीच रह रहे एक दंपती परिवार पानी के बीच फंस गया. चारों तरफ खुद को पानी से घिरा देख दंपती की सांसें थम गई.
जिसके बाद मदद के लिए लोगों को फोन किया, जिस पर स्थानीय लोगों ने पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण को सुबह 5 बजे इसकी सूचना दी. पति-पत्नी के नदी के बीच फंसे होने की जानकारी मिलने पर पालिका अध्यक्ष पालिका टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा व रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची और दंपती को निकालने के प्रयास शुरू किए. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें : सिरोही में हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, 1 की मौत 6 घायल
पति-पत्नी को निकालने के लिए मौके पर नाव और गोताखोरों को बुलवाया गया. करीब 3 घंटे चले रेसक्यू के बाद दंपति को सकुशल बाहर निकाला गया. पति-पत्नी 6 घंटे तक चारों तरफ पानी के बीच फंसे रहे.