सिरोही. कोरोना वायरस संकट से पूरी तरह निपटने के लिए तीसरे लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी गई है. अब पूरा देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा. लेकिन हर राज्य के कोरोना से कम प्रभावित जिलों में कुछ छूट भी दी गई है. इसी क्रम में सिरोही के ग्रीन जोन में होने की वजह से यहां दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. जिले में अब दुकानदार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे.
जिले में सोमवार से मोबाइल, स्टेशनरी, कपड़े और किराना की दुकानों के साथ इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, प्लंबर और ई-कॉमर्स आदि की सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं. चिह्नित रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन भी शुरू हो गया है. लेकिन लोगों को पहले की तरह ही नियमों का पालन करने और मास्क लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: ब्रह्म नगरी पुष्कर के फूल पर लगा कोरोना का ग्रहण, किसान झेल रहे भारी नुकसान
वहीं, जिले में होटल, रेस्तरां, स्कूल, पब, जिम सहित धार्मिक स्थल अब भी बंद रहेंगे. जिसकी वजह से पर्यटन स्थल माउंट आबू में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.