सिरोही. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पहले दिन से ही सतर्क नजर आ रहा है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी की वजह से जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के नेतृत्व में जिले के आबूरोड़ का दौरा किया. साथ ही अंतरराज्यीय बॉर्डर का निरक्षण कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद पुलिस अधीक्षक के साथ आबूरोड पहुंचे जहां यूआईटी कार्यालय में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली. बैठक में पालिका के पार्षदों ने नगरपालिका ईओ के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग की. बैठक के बाद सभी अधिकारी आबूरोड पहुंचे और सदर बाजार का निरक्षण किया. इस दौरान मार्केट से गुजरने पर शहरवासियों ने अधिकारियों पर पुष्प वर्षा कर सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया.
पढ़ेंः वाह! भीलवाड़ाः देश का सबसे गंभीर आइसोलेशन वार्ड रह चुका, अब सिर्फ 2 CORONA मरीज भर्ती
जिला कलेक्टर शहर के दौरे के बाद राजस्थान-गुजरात सीमा पर पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी स्कूल में बने कोरोनटाइन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. इस दौरान सीएमएचओ राजेश कुंए, उपखंड अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी, तहसीलदार दिनेश आचार्य कई अधिकारी मौजूद रहे.