सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में वाटेरा गांव के तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थानाधिकारी हनवंत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर मृतक पूरी तरह से लहूलुहान था जिसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के रोहिड़ा पुलिस को सूचना मिली कि वाटेरा के हिमावा तालाब के पास एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर थानाधिकारी हनवन्त सिंह भाटी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली.
पुलिस ने घटनास्थल देखकर बताया कि प्रथमदृष्टया ये हत्या का मामला है. वहीं युवक के सिर पर पत्थर से गहरी चोट है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, जिसके बाद मृतक युवक रोहिड़ा जोड़फली निवासी लसा पुत्र रामाजी गमेती का बताया जा रहा है, जो वाटेरा में एक क़ृषि कुएं पर काम करता था.
पढ़ें- रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कृषि कानूनों को लेकर जिद पर अड़ी केंद्र सरकार
मृतक युवक का शव मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा. पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि मृतक की उसके किसी परिचित ने ही हत्या की है और शव को तालाब में फेंक दिया.