सिरोही. जिले के माउंट आबू में पिछले 10 दिन से लापता अधेड़ का शव गौमुख के नीचे गहरी खाई में चट्टान पर मिला. शव बुरी तरह से क्षत विक्षिप्त हो गया था. अधेड़ के शव मिलने की जानकारी मिलने पर माउंट आबू थानाधिकारी अचलसिंह मय जाप्ते के गहरी खाई में उतरे और शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार जिले के माउंट आबू निवासी लालचंद अपने दो दोस्तों के साथ 5 अप्रैल को माउंट आबू से नीचे की ओर आबूरोड हल्के में बगेरी में पार्टी की. जिसके बाद शाम को पहाड़ों से होते हुए गौमुख की तरफ से माउंट आबू के लिए निकले. अंधेरा होने के चलते आपस में तीनों लोग भटक गए. दो युवक माउंट आबू पहुंच गए, लेकिन लालचंद नहीं पहुंचा.
लालचंद के दोस्तों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. लालचंद के भटकने की खबर पर उसके परिजनों ने उसे पहाड़ों पर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. जिसपर पर लालचंद के परिजनों ने 12 अप्रेल को माउंट आबू थाने में मामल दर्ज करवाया. पुलिस ने थानाधिकारी अचलसिंह देवड़ा के नेतृत्व में दो दिन आसपास में लालचंद की तलाश की, लेकिन लालचंद नहीं मिला.
जिसके बाद लालचंत की तलाश में 14 अप्रैल को 30 लोगों की टीम बनाई गई. जिसमें पुलिस के साथ-साथ स्काउट और पर्वतारोही भी शामिल थे, लेकिन लालचंद का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद बुधवार को एक बार फिर 40 सदस्यों की टीम बनाई गई और गौमुख के नीचे पहाड़ियों में तलाश की गई. जिसपर पर गहरी खाई में लापता अधेड़ का शव चट्टान पर क्षत विक्षिप्त अवस्था में पड़ा मिला.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
पुलिस ने स्काउट और पर्वतारोही की मदद से शव को बांध कर खाई से निकाला और शव को मोर्चरी में रखवाया. लालचंद की मौत का कारण भूख और प्यास बताई जा रही है. कई दिनों से भूख से अधेड़ की मौत हो गई. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.