ETV Bharat / state

सिरोही: माउंटआबू के जंगल में मिला युवक का शव, जांच जारी - Dead body found in forest

सिरोही के माउंटआबू के जंगलों में एक शव मिला है. यह शव 20 दिन से लापता युवक का बताया जा रहा है. शव सड़ी गली हालत में जंगल से मिला है. पुलिस आत्महत्या करने का अंदेशा जता रही है.

माउंटआबू न्यूज  युवक का शव  जंगल में शव  Dead bodies in the forest  Dead body  Mountabu news  Sirohi News  Dead body found in forest
जंगल में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:20 PM IST

सिरोही. माउंटआबू के जंगलों में शनिवार दोपहर को एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर माउंटआबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिए. कपड़े के आधार पर बताया जा रहा है, एक युवक जो करीब 20 दिनों से लापता था, उसी युवक का यह शव है.

जंगल में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार माउंटआबू थाना क्षेत्र के अधर देवी मंदिर के जंगलों में एक शव होने की सूचना पर माउंटआबू थानाधिकारी देवाराम चौधरी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की जानकारी माउंटआबू में आग की तरह फ़ैल गई. इस पर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. मौके पर जंगल में एक शव पड़ा हुआ था, जिसे जंगली जानवरों ने भी नोचा हुआ था.

यह भी पढ़ें: भाभी से अवैध संबंध के चलते दूर जाने के डर से चचेरे भाई ने की हत्या, डेढ़ साल तक रहा फरार

मौके पर कपड़े के आधार पर बताया जा रहा है कि माउंटआबू निवासी कृष्णा, जो करीब 20 दिनों से लापता है, उसका शव हो सकता है. शव एक दम क्षत-विक्षत हो गया था. मना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या कर जान दी है. फिलहाल, पुलिस ने लोगों की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मामले में पुलिस थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिरोही. माउंटआबू के जंगलों में शनिवार दोपहर को एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर माउंटआबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिए. कपड़े के आधार पर बताया जा रहा है, एक युवक जो करीब 20 दिनों से लापता था, उसी युवक का यह शव है.

जंगल में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार माउंटआबू थाना क्षेत्र के अधर देवी मंदिर के जंगलों में एक शव होने की सूचना पर माउंटआबू थानाधिकारी देवाराम चौधरी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की जानकारी माउंटआबू में आग की तरह फ़ैल गई. इस पर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. मौके पर जंगल में एक शव पड़ा हुआ था, जिसे जंगली जानवरों ने भी नोचा हुआ था.

यह भी पढ़ें: भाभी से अवैध संबंध के चलते दूर जाने के डर से चचेरे भाई ने की हत्या, डेढ़ साल तक रहा फरार

मौके पर कपड़े के आधार पर बताया जा रहा है कि माउंटआबू निवासी कृष्णा, जो करीब 20 दिनों से लापता है, उसका शव हो सकता है. शव एक दम क्षत-विक्षत हो गया था. मना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या कर जान दी है. फिलहाल, पुलिस ने लोगों की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मामले में पुलिस थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.