ETV Bharat / state

सिरोहीः मारपीट में घायल पशुपालक की इलाज के दौरान मौत...हत्या का मामला दर्ज - सिरोही में पशुपालक के साथ मारपीट

सिरोही में बीते 1 सितंबर को पशुपालक के साथ हुई मारपीट मामले में बुधवार को पशुपालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

sirohi cattleman died during treatment, सिरोही में पशुपालक के साथ मारपीट
सिरोही में पशुपालक के साथ मारपीट
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 10:08 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के समीपवर्ती ईसरा में बीते 1 सितंबर को एक व्यक्ति के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की थी. इस घटना में चोपाराम घायल हो गया था. जिसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में बुधवार को परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. साथ ही इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज में एक सितंबर को ईसरा निवासी चोपाराम जंगल में पशु चराने गया था, तभी ईसरा निवासी मोडाराम, कसनाराम, नारायण और एक अन्य ने कुल्हाड़ी से चोपाराम पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. 12 सितंबर को पुलिस थाना स्वरूपगंज में मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पालनपुर में उपचार के करीबन दो माह बाद चोपाराम की मौत हो गई. जिसके बाद शव को स्वरूपगंज मोर्चरी में रखवाया गया.

पढे़ं- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कसा तंज, कहा- 'होटल सरकार' को सबक सिखाएगी जनता

सूचना पर पिंडवाड़ा सीओ किशोर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे. जहां परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया. बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के समीपवर्ती ईसरा में बीते 1 सितंबर को एक व्यक्ति के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की थी. इस घटना में चोपाराम घायल हो गया था. जिसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में बुधवार को परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. साथ ही इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज में एक सितंबर को ईसरा निवासी चोपाराम जंगल में पशु चराने गया था, तभी ईसरा निवासी मोडाराम, कसनाराम, नारायण और एक अन्य ने कुल्हाड़ी से चोपाराम पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. 12 सितंबर को पुलिस थाना स्वरूपगंज में मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पालनपुर में उपचार के करीबन दो माह बाद चोपाराम की मौत हो गई. जिसके बाद शव को स्वरूपगंज मोर्चरी में रखवाया गया.

पढे़ं- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कसा तंज, कहा- 'होटल सरकार' को सबक सिखाएगी जनता

सूचना पर पिंडवाड़ा सीओ किशोर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे. जहां परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया. बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.