ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की प्रताड़ना से तंग आकर मजदूर ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज - आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

सिरोही के आबूरोड में बुधवार को एक व्यक्ति की ओर से ब्याज के पैसे नहीं चुकाने पर आत्महत्या का प्रयास किया गया. इस मामले में पीड़ित की पत्नी ने ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पर ब्याज के पैसे के लिए धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.

sirohi news, rajasthan news, hindi news
ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष के खिलाफ मामाल दर्ज
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:22 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पर ब्याज के पैसे के लिए धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि राजेश परिहार जो आबूरोड ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर तैनात है, उससे पीड़ित ने पैसे उधार लिए थे. वहीं पैसे चुकाने के बाद भी आरोपी द्वारा जबरन पैसा मांगा जा रहा है और ब्याज लगाकर अवैध रूप से पैसा वसूलने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आबूरोड ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष के खिलाफ मामाल दर्ज

जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार सैनी की पत्नी नीलम ने आबूरोड शहर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि जितेंद्र सैनी ने घरेलू कार्य के लिए गणेश कॉलोनी निवासी राजेश परिहार से 20 हजार रुपये उधार लिए थे. उधार लेते समय हस्ताक्षर युक्त एक खाली चेक व एक खाली स्टाम्प उसके पति से लिया गया था. उसने बताया कि उधार राशि रकम पर प्रतिमाह 2000 रुपये ब्याज व ब्याज की राशि पर 300 रुपये प्रति दिन पहले ही पेनल्टी प्राप्त की जा रही थी.

उसने बताया कि उसके पति से पिछले 5 माह से अवैध रूप से ब्याज की राशि में बढ़ोतरी कर चार जगह प्रतिमाह देने की मांग की जा रही थी. लॉकडाउन के चलते उसके पति की मजदूरी भी बंद हो गई थी. वह उधार के ब्याज की राशि अदा करने में असमर्थ था. जिस पर राजेश परिहार द्वारा फोन कर लगातार परेशान किया जा रहा था और धमकाया जा रहा था. दबाव के कारण उसके पति जितेंद्र सैनी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसका राजकीय अस्पताल आबूरोड में उपचार जारी है.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

बता दें कि पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो आबूरोड में अवैध रूप से गरीब लोगों के साथ मजबूरी का फायदा उठाकर कई गुना ब्याज वसूलने का धंधा चरम सीमा पर है.

सिरोही. जिले के आबूरोड में ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पर ब्याज के पैसे के लिए धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि राजेश परिहार जो आबूरोड ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर तैनात है, उससे पीड़ित ने पैसे उधार लिए थे. वहीं पैसे चुकाने के बाद भी आरोपी द्वारा जबरन पैसा मांगा जा रहा है और ब्याज लगाकर अवैध रूप से पैसा वसूलने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आबूरोड ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष के खिलाफ मामाल दर्ज

जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार सैनी की पत्नी नीलम ने आबूरोड शहर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि जितेंद्र सैनी ने घरेलू कार्य के लिए गणेश कॉलोनी निवासी राजेश परिहार से 20 हजार रुपये उधार लिए थे. उधार लेते समय हस्ताक्षर युक्त एक खाली चेक व एक खाली स्टाम्प उसके पति से लिया गया था. उसने बताया कि उधार राशि रकम पर प्रतिमाह 2000 रुपये ब्याज व ब्याज की राशि पर 300 रुपये प्रति दिन पहले ही पेनल्टी प्राप्त की जा रही थी.

उसने बताया कि उसके पति से पिछले 5 माह से अवैध रूप से ब्याज की राशि में बढ़ोतरी कर चार जगह प्रतिमाह देने की मांग की जा रही थी. लॉकडाउन के चलते उसके पति की मजदूरी भी बंद हो गई थी. वह उधार के ब्याज की राशि अदा करने में असमर्थ था. जिस पर राजेश परिहार द्वारा फोन कर लगातार परेशान किया जा रहा था और धमकाया जा रहा था. दबाव के कारण उसके पति जितेंद्र सैनी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसका राजकीय अस्पताल आबूरोड में उपचार जारी है.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

बता दें कि पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो आबूरोड में अवैध रूप से गरीब लोगों के साथ मजबूरी का फायदा उठाकर कई गुना ब्याज वसूलने का धंधा चरम सीमा पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.