सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित मानपुर में शुक्रवार को एक बोलेरो कार और ऑटो में (Bolero car and auto collide in Sirohi) भिड़ंत हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.
जानकारी के अनुसार आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में एक ऑटो तलहटी की तरह जा रहा था. जैन मंदिर के पास सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया.
पढ़ें.Road Accident In Dholpur: बाइक फिसलने से दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत
आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और ऑटो में घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भिजवाया. घटना की जानकारी मिलने पर शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा मय जाब्ता के मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली. घटना में घायलो में महिला भी शामिल हैं. उधर घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.