ETV Bharat / state

भाजपा के तीन दिवसीय विस्तारक वर्ग का समापन, पार्टी के इतिहास को बताया - BJP leaders participate in training camp

सिरोही में तीन दिन से चल रहे भाजपा विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो (BJP training camp in Sirohi) गया. ​समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिरकत की. दोनों ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी के इतिहास की जानकारी दी.

BJP training camp completes in Sirohi, Poonia, Arun Singh and other leaders participate
भाजपा के तीन दिवसीय विस्तारक वर्ग का समापन, अरुण सिंह, सतीश पूनिया सहित कई दिग्गज रहे मौजूद
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:05 PM IST

सिरोही. तीन दिनों से रेवदर के नंदगांव में चल रहे भाजपा के विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो (BJP training camp completes in Sirohi) गया. समापन समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिरकत की.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के दौरान पूनिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का संगठन दिनों-दिन मजबूत हो रहा है. सैंकड़ों कार्यकर्ता पूर्व में भी विस्तारक गए हैं और आज भी जाने के लिए तैयार हैं. आज देश की युवा शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए आतुर है. दूसरे सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जोशी ने कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया. विस्तारक जाने वाले कार्यकर्ताओं के सामने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में संवाद किया गया.

पढ़ें: BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अरुण सिंह मौजूद रहे. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक संरचना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज भाजपा जो विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में विकसित हुई है, वह वर्षों की अथक मेहनत का परिणाम है. समापन समारोह के बाद जालोर और सिरोही जिले की संयुक्त बैठक पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें संगठनात्मक संरचना की जानकारी ली और हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की.

सिरोही. तीन दिनों से रेवदर के नंदगांव में चल रहे भाजपा के विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो (BJP training camp completes in Sirohi) गया. समापन समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिरकत की.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के दौरान पूनिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का संगठन दिनों-दिन मजबूत हो रहा है. सैंकड़ों कार्यकर्ता पूर्व में भी विस्तारक गए हैं और आज भी जाने के लिए तैयार हैं. आज देश की युवा शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए आतुर है. दूसरे सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जोशी ने कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया. विस्तारक जाने वाले कार्यकर्ताओं के सामने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में संवाद किया गया.

पढ़ें: BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अरुण सिंह मौजूद रहे. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक संरचना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज भाजपा जो विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में विकसित हुई है, वह वर्षों की अथक मेहनत का परिणाम है. समापन समारोह के बाद जालोर और सिरोही जिले की संयुक्त बैठक पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें संगठनात्मक संरचना की जानकारी ली और हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.