सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. भाजपा की ओर से मगनदान चारण, वहीं कांग्रेस की ओर से भवनिश बारोट ने नामांकन भरा. भाजपा को जहां 21 पार्षदो के साथ निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. वहीं कांग्रेस 11 पार्षदों के सहारे चुनावी मैदान में है. आबूरोड नगरपालिका में 40 पार्षद हैं, अध्यक्ष बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 का आंकड़ा चाहिए जो पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है.
आबूरोड नगर पालिका चुनाव परिणामों में भाजपा को स्पष्ट रूप से बहुमत मिला है. बहुमत के बाद कई निर्दलीयों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को कोई दिक्कत होती नजर नहीं आ रही. भाजपा का पालिका अध्यक्ष बनना तय है. भाजपा की ओर से मंगलवार को मगनदान चारण नामांकन प्रस्तुत करने पहुंचे. इस दौरान चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी, सह प्रभारी मनोहर चौधरी, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं कांग्रेस की ओर से भवनिश बारोट ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष अमित जोशी कांग्रेस के पार्षद नरगिस कायमखानी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे. बुधवार को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे.