ETV Bharat / state

आबूरोड नगरपालिका: भाजपा का बोर्ड और अध्यक्ष बनना तय, 16 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच

आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 15 दिसंबर को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. भाजपा के 21 पार्षद जीत कर आए हैं और उसे निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल है. ऐसे में भाजपा उम्मीदवार मगनदान चारण का अध्यक्ष बनना तय है.

sirohi news,  rajasthan news
आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 15 दिसंबर को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:39 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. भाजपा की ओर से मगनदान चारण, वहीं कांग्रेस की ओर से भवनिश बारोट ने नामांकन भरा. भाजपा को जहां 21 पार्षदो के साथ निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. वहीं कांग्रेस 11 पार्षदों के सहारे चुनावी मैदान में है. आबूरोड नगरपालिका में 40 पार्षद हैं, अध्यक्ष बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 का आंकड़ा चाहिए जो पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है.

पढ़ें: ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधि खुद को 'चाकर की जगह ठाकर' समझने लगें तो सत्तारूढ़ पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है : संयम लोढ़ा

आबूरोड नगर पालिका चुनाव परिणामों में भाजपा को स्पष्ट रूप से बहुमत मिला है. बहुमत के बाद कई निर्दलीयों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को कोई दिक्कत होती नजर नहीं आ रही. भाजपा का पालिका अध्यक्ष बनना तय है. भाजपा की ओर से मंगलवार को मगनदान चारण नामांकन प्रस्तुत करने पहुंचे. इस दौरान चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी, सह प्रभारी मनोहर चौधरी, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

वहीं कांग्रेस की ओर से भवनिश बारोट ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष अमित जोशी कांग्रेस के पार्षद नरगिस कायमखानी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे. बुधवार को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे.

सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. भाजपा की ओर से मगनदान चारण, वहीं कांग्रेस की ओर से भवनिश बारोट ने नामांकन भरा. भाजपा को जहां 21 पार्षदो के साथ निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. वहीं कांग्रेस 11 पार्षदों के सहारे चुनावी मैदान में है. आबूरोड नगरपालिका में 40 पार्षद हैं, अध्यक्ष बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 का आंकड़ा चाहिए जो पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है.

पढ़ें: ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधि खुद को 'चाकर की जगह ठाकर' समझने लगें तो सत्तारूढ़ पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है : संयम लोढ़ा

आबूरोड नगर पालिका चुनाव परिणामों में भाजपा को स्पष्ट रूप से बहुमत मिला है. बहुमत के बाद कई निर्दलीयों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को कोई दिक्कत होती नजर नहीं आ रही. भाजपा का पालिका अध्यक्ष बनना तय है. भाजपा की ओर से मंगलवार को मगनदान चारण नामांकन प्रस्तुत करने पहुंचे. इस दौरान चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी, सह प्रभारी मनोहर चौधरी, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

वहीं कांग्रेस की ओर से भवनिश बारोट ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष अमित जोशी कांग्रेस के पार्षद नरगिस कायमखानी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे. बुधवार को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.