सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक बाइक आगे चल रहे ट्रक में जा (bike rammed into truck in Sirohi) घुसी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के अमीरगढ़ निवासी सकराराम गरासिया पारिवारिक कार्य से स्वरुपगंज की तरफ जा रहा था. बाइक पर उसके साथ केवलाराम भी सवार था. तभी आबूरोड के चांदमारी के पास नेशनल हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक में बाइक जा घुसी. हादसे में केवलाराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सकराराम घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल कैलाशचंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और घायल युवक को आबूरोड राजकीय अस्पताल भिजवाया. हादसे की जानकारी मिलने पर आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम, भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल रनोरा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर करवाया.
पढ़ें: Road accident in Baran: पानी के खड़े टैंकर से टकराई कांग्रेस पार्षद की बाइक, दर्दनाक मौत