सिरोही. नशे के खिलाफ राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कंटेनर में गत्ते के बॉक्स की आड़ में भारी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर आबूरोड रीको पुलिस द्वारा मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई.
इस दौरान एक कंटेनर को रुकवा कर तलाशी की गई तो मौके से खाली बॉक्स की आड़ में भारी मात्रा में शराब भरी हुई मिली. जिस पर कंटेनर को जब्त किया गया और शराब की गिनती की गई. पुलिस को कंटेनर से 570 पेटी शराब को मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
पढ़ें : कोटा में महिला ने विकास शर्मा बनकर की महिला से शादी, 4 महीने बाद हुआ खुलासा...
वहीं, पुलिस ने मौके से एक आरोपी सीकर जिला निवासी रामकरण सिंह को गिरफ्तार किया है जो कंटेनर का चालक है. पुलिस ने शराब को जब्त कर पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है.