ETV Bharat / state

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद भील समाज में आक्रोश, अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट बंद - सिरोही में इंटरनेट बंद

सिरोही में मारपीट के चलते युवक की मौत के मामले में भील (Internet Suspended for 23 hours in Sirohi) समाज के लोगों का प्रदर्शन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी है. घटना के चलते अगले 23 घंटे के लिए सिरोही में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. आक्रोषित लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Bhil Samaj Protest in Sirohi
Bhil Samaj Protest in Sirohi
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 4:37 PM IST

सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र में युवक की मारपीट के चलके मौत होने के बाद भील समाज में आक्रोश (Internet Suspended for 23 hours in Sirohi) है. इसको लेकर जिले में अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. घटना को लेकर शनिवार को भी भील समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सिरोही बरलूट थाना क्षेत्र के मांडवाडा बोर्ड पर 19 नवंबर को मारपीट में घायल युवक कार्तिक भील निवासी शिवगंज की 1 दिसंबर को अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जावाल निवासी प्रवीण माली और राजेन्द्र उर्फ राजूराम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी दिनेश कुमार कर रहे हैं. आरोपियों को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. शांति व्यवस्था को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं.

युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद भील समाज में आक्रोश

पढ़ें. राजस्थानः काम के रुपए मांगने पर दलित को दबंगों ने पीटा...पहनाई जूतों की माला

भील समाज के लोगों ने जताया रोष : घटना को लेकर भील समाज के लोगों में भारी (Protest in Sirohi against death of Youth) आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में परिजनों को सरकारी सहायता देकर संबल प्रदान करने की भी मांग की गई है. वहीं मामले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है.

Bhil Samaj Protest in Sirohi
अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट बंद.

19 नवंबर को हुई आपसी कहासुनी : जानकारी के अनुसार नाबालिग को भगा ले जाने को लेकर पिंटू, कार्तिक व प्रवीण माली, राजूराम माली के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद आपस में मारपीट हुई. मारपीट में कार्तिक भील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र में युवक की मारपीट के चलके मौत होने के बाद भील समाज में आक्रोश (Internet Suspended for 23 hours in Sirohi) है. इसको लेकर जिले में अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. घटना को लेकर शनिवार को भी भील समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सिरोही बरलूट थाना क्षेत्र के मांडवाडा बोर्ड पर 19 नवंबर को मारपीट में घायल युवक कार्तिक भील निवासी शिवगंज की 1 दिसंबर को अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जावाल निवासी प्रवीण माली और राजेन्द्र उर्फ राजूराम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी दिनेश कुमार कर रहे हैं. आरोपियों को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. शांति व्यवस्था को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं.

युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद भील समाज में आक्रोश

पढ़ें. राजस्थानः काम के रुपए मांगने पर दलित को दबंगों ने पीटा...पहनाई जूतों की माला

भील समाज के लोगों ने जताया रोष : घटना को लेकर भील समाज के लोगों में भारी (Protest in Sirohi against death of Youth) आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में परिजनों को सरकारी सहायता देकर संबल प्रदान करने की भी मांग की गई है. वहीं मामले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है.

Bhil Samaj Protest in Sirohi
अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट बंद.

19 नवंबर को हुई आपसी कहासुनी : जानकारी के अनुसार नाबालिग को भगा ले जाने को लेकर पिंटू, कार्तिक व प्रवीण माली, राजूराम माली के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद आपस में मारपीट हुई. मारपीट में कार्तिक भील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.