सिरोही. जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में वन्यजीवों के शहरी इलाकों का रुख करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला माउंट आबू के होटल आराधना का है, जहां एक भालू होटल के किचेन तक पहुंच गया. जिससे हड़कंप मच गया. खाना खाने के बाद भालू किचेन से वापस चला गया.
भोजन की तलाश में यह भालू शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी अपील करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि अपने घरों के बाहर जूठा भोजन ना डालें और भालू के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी जाए. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वन्य क्षेत्रों में भोजन की कमी है या फिर और कोई वजह यह सोचने वाला विषय है.
पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में टिड्डी दल का हमला, नष्ट करने में जुटा प्रशासन
भालू और अन्य वन्य जीवों के अक्सर माउंट आबू में आवाजाही के कारण लोग थोड़े भयभीत हैं पर माउंट आबू घूमने आने वाले सैलानी इन जंगली जानवरों को देख रोमांचित भी हो उठते हैं. इन सब के बीच वन विभाग किसी भी वन्य जीव को परेशान ना करने और उनसे सतर्क रहने की अपील लगातार करते रहते हैं.