ETV Bharat / state

सिरोहीः भालू की किचन में दस्तक, खाना खाकर हुआ रवाना, घटना CCTV में कैद - माउंट आबू न्यूज

पर्यटन नगरी माउंट आबू में वन्यजीवों के शहरी इलाकों का रुख करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला माउंट आबू के होटल आराधना का है, जहां एक भालू होटल के किचेन तक पहुंच गया. खाना खाने के बाद भालू किचेन से वापस चला गया.

Bear in Kitchen, माउंट आबू न्यूज
होटल के किचन में घुसा भालू
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:27 PM IST

सिरोही. जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में वन्यजीवों के शहरी इलाकों का रुख करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला माउंट आबू के होटल आराधना का है, जहां एक भालू होटल के किचेन तक पहुंच गया. जिससे हड़कंप मच गया. खाना खाने के बाद भालू किचेन से वापस चला गया.

होटल के किचन में घुसा भालू

भोजन की तलाश में यह भालू शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी अपील करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि अपने घरों के बाहर जूठा भोजन ना डालें और भालू के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी जाए. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वन्य क्षेत्रों में भोजन की कमी है या फिर और कोई वजह यह सोचने वाला विषय है.

पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में टिड्डी दल का हमला, नष्ट करने में जुटा प्रशासन

भालू और अन्य वन्य जीवों के अक्सर माउंट आबू में आवाजाही के कारण लोग थोड़े भयभीत हैं पर माउंट आबू घूमने आने वाले सैलानी इन जंगली जानवरों को देख रोमांचित भी हो उठते हैं. इन सब के बीच वन विभाग किसी भी वन्य जीव को परेशान ना करने और उनसे सतर्क रहने की अपील लगातार करते रहते हैं.

सिरोही. जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में वन्यजीवों के शहरी इलाकों का रुख करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला माउंट आबू के होटल आराधना का है, जहां एक भालू होटल के किचेन तक पहुंच गया. जिससे हड़कंप मच गया. खाना खाने के बाद भालू किचेन से वापस चला गया.

होटल के किचन में घुसा भालू

भोजन की तलाश में यह भालू शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी अपील करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि अपने घरों के बाहर जूठा भोजन ना डालें और भालू के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी जाए. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वन्य क्षेत्रों में भोजन की कमी है या फिर और कोई वजह यह सोचने वाला विषय है.

पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में टिड्डी दल का हमला, नष्ट करने में जुटा प्रशासन

भालू और अन्य वन्य जीवों के अक्सर माउंट आबू में आवाजाही के कारण लोग थोड़े भयभीत हैं पर माउंट आबू घूमने आने वाले सैलानी इन जंगली जानवरों को देख रोमांचित भी हो उठते हैं. इन सब के बीच वन विभाग किसी भी वन्य जीव को परेशान ना करने और उनसे सतर्क रहने की अपील लगातार करते रहते हैं.

Intro:भालू की किचन में दस्तक , खाना खाकर हुआ रवाना , सीसीटीवी में तस्वीरें कैद
एंकर अक्सर किचन में इंसान को भोजन करते देखा गया होगा । पर जब कोई जंगली जानवर जंगल से निकल होटल के किचन तक पहुंचे और खाना खाकर चलता बनें तो क्या नजारा हो ऐसा ही कुछ नजारा प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिला । माउंट आबू में अक्सर भालूओं की दस्तक जंगल से निकल आबादी इलाके में देखी जाती और आमतौर पर यह तस्वीरें कैमेरे में कैद भी हो जाती है पर अब जो हम आपको दिखाने जा रहे है वो थोड़ा आम से हटकर खास है । भालू अपने भोजन की तलाश में जंगल से निकल होटल के किचन तक पहुंच जाता है और खाना खाकर होटल से निकल जाता है । Body:सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में वन्यजीवों के शहरी इलाकों का रुख करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है ताजा वाक्य की बात करें तो माउंट आबू के होटल आराधना के किचन तक भालू पहुंच गया जिससे हड़कंप मच गया घटना 4 तारीख की रात 1:51 की है जब भालू गेट से किचन तक पहुंच गया और भोजन की तलाश में यह भालू शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं ऐसे में वन विभाग के अधिकारी अपील करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि अपने घरों के बाहर जूठा भोजन ना डालें और भालू के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी जाए लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वन्य क्षेत्रों में भोजन की कमी है या फिर और कोई वजह यह सोचने वाला विषय है। Conclusion:भालू और अन्य वन्य जीवों के अक्सर माउंट आबू में आवाजाही के कारण लोग थोड़े भयभीत है पर माउंट आबू घूमने आने वाले सैलानी इन जंगली जानवरों को देख रोमांचित भी हो उठते है । इन सब के बीच वन विभाग किसी भी वन्य जीव को परेशान ना करने और उनसे सतर्क रहने की अपील लगातार करते रहते है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.