सिरोही. आबूरोड सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के एक कंटेनर में हरियाणा निर्मित अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही है. जिसपर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर सदर थानाधिकारी देवीसिंह के नेतृत्व में किवरली में नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक एक कंटेनर को रुकवा कर तलाशी ली गई तो कंटेनर में शराब भरी मिली. कंटेनर को सदर थाना लाकर गिनती की गई. गिनती में 531 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मिली, जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें. बीकानेर: बुधवार रात व्यापारी के साथ लूट की वारदात, पुलिस के अब तक हाथ खाली
पुलिस ने कंटेनर के साथ एस्कोर्ट कर रहे एक मिनी ट्रक को पकड़ा है. जिसका चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया. पकड़े गए दोनों आरोपी में प्रकाश देवासी निवासी जिला उदयपुर और विक्रम सिंह निवासी बाड़मेर है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.