सिरोही. जिले के माउंट आबू में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला अपनी सास को पीटते हुए नजर आ रही थी. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंची, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल हो रहे वीडियो की जांच की.
बताया जा रहा है वायरल वीडियो माउंट आबू के चौधरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. बता दें कि यह मामला माउंट आबू के चौधरी कॉलोनी का है, जहां पर रहने वाली आशा पत्नी डूंगर मल का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन भी मौके पर पहुंचे और समाजसेवियों के माध्यम से पीड़िता को राहत सामग्री दी गई.
पढ़ें- VIRAL VIDEO: अलवर में चोरों को पेड़ से बांधकर पीटा
जानकारी के अनुसार वृद्धा अपने पति की मृत्यु के बाद अपने बहू और बेटे के साथ निवास करती थी. वृद्धा के पति सरकारी नौकरी में थे, जिनकी मृत्यु के बाद उनकी पेंशन उनको मिलती थी. लेकिन पेंशन पाने के चक्कर में इस बुजुर्ग महिला को प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन उसकी बहू ले लेती थी. उसके साथ वृद्धा से ज्यादती की जाती थी. लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ और वीडियो चर्चाओं में आते ही पुलिस भी पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है.