ETV Bharat / state

निजी बस से तलवारों का जखीरा बरामद, गुजरात ले जाए जा रहे थे हथियार - Sirohi Police Action

सिरोही में पुलिस ने अहमदाबाद जा रही एक निजी बस से तलवारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

सिरोही में तलवारें , प्राइवेट बस, Swords in Sirohi,. private bus ,  Gujarat,   swords recovered ,  Sirohi Police, Sirohi Police Action, 255 swords seized , गुजरात,  तलवारें बरामद,
तलवारों का जखीरा बरामद
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 3:46 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने मंगलवार को निजी बस से तलवारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई की गई है. गुजरात जा रही इस प्राइवेट बस की तलाशी के दौरान बड़ा मात्रा में तलवारें बरामद हुई हैं. धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए तलवारों को जब्त किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अहमदाबाद जा रही थी बस, पुलिस ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार जोधपुर से अहमदाबाद जाने वाली एक निजी बस में हथियार होने की सूचना मिलते ही आबूरोड रीको पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर मावल चौकी पर थानाधिकारी बलभद्र सिंह, चौकी प्रभारी देवाराम, महेंद्र सिह टीम ने नाकेबंदी कर तलाशी शुरू की. इस दौरान अहमदाबाद जा रही एक प्राइवेट बस को रुकवाया गया और डिग्गी की तलाश ली गई. डिग्गी के अंतिम छोर पर भारी मात्रा में तलवारें रखी थीं.

तलवारों का जखीरा बरामद

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में लूट की वारदात: तीन बदमाशों ने एक युवक से लूटे 1.50 लाख रुपए, समूह लोन की किस्त लेकर लौट रहा था फाइनेंसकर्मी

255 तलवारें जब्त

पुलिस ने इसके बारे में चालक से पूछा तो उसने बताया कि यह पार्सल के तोर पर किसी ने रखा है जो गुजरात के कलोल जाकर डिलीवर करना है. पुलिस ने तलवारों को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया. पुलिस को गिनती में कट्टों में पैक की हुई 255 तलवारें बरामद हुई हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इतनी बड़ी मात्रा तलवारें कहां से कहां जा रही थी और किस प्रयोजन से ले जाई जा रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने मंगलवार को निजी बस से तलवारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई की गई है. गुजरात जा रही इस प्राइवेट बस की तलाशी के दौरान बड़ा मात्रा में तलवारें बरामद हुई हैं. धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए तलवारों को जब्त किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अहमदाबाद जा रही थी बस, पुलिस ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार जोधपुर से अहमदाबाद जाने वाली एक निजी बस में हथियार होने की सूचना मिलते ही आबूरोड रीको पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर मावल चौकी पर थानाधिकारी बलभद्र सिंह, चौकी प्रभारी देवाराम, महेंद्र सिह टीम ने नाकेबंदी कर तलाशी शुरू की. इस दौरान अहमदाबाद जा रही एक प्राइवेट बस को रुकवाया गया और डिग्गी की तलाश ली गई. डिग्गी के अंतिम छोर पर भारी मात्रा में तलवारें रखी थीं.

तलवारों का जखीरा बरामद

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में लूट की वारदात: तीन बदमाशों ने एक युवक से लूटे 1.50 लाख रुपए, समूह लोन की किस्त लेकर लौट रहा था फाइनेंसकर्मी

255 तलवारें जब्त

पुलिस ने इसके बारे में चालक से पूछा तो उसने बताया कि यह पार्सल के तोर पर किसी ने रखा है जो गुजरात के कलोल जाकर डिलीवर करना है. पुलिस ने तलवारों को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया. पुलिस को गिनती में कट्टों में पैक की हुई 255 तलवारें बरामद हुई हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इतनी बड़ी मात्रा तलवारें कहां से कहां जा रही थी और किस प्रयोजन से ले जाई जा रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.