सिरोही. जिले के आबूरोड सहित पिण्डवाड़ा, स्वरुपगंज, रोहिड़ा और गुजरात के अम्बाजी और अमीरगढ़ के हिस्सों में आतंक का पर्याय बन चुकी एक बदमाशों की गैंग को पकड़ने में जिले की आबूरोड रीको पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बदमाशों के पास से एक रिवाल्वर भी बरामद की है. गैंग के चार आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं. अब तक इस गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चूका है.
एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई रीको थानाधिकारी राण सिंह और सदर थानाधिकारी देवी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को सफलता हाथ लगी
गिरोह की ओर से 26 वारदातों को अंजाम देना कबूला गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों अब पूछताछ कर रही है. बदमाशों ने रीको थाना क्षेत्र के सियावा में गाँव में 2 मई को ई-मित्र संचालक के दुकान में धावा बोल कर लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. इसी प्रकार इसी गैंग ने आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के देलदर गांव में उसी रात को वन कर्मियों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद से पुलिस लगातार इस गैंग को पकड़ने कस लिए प्रयास कर रही थी. फिलहाल पुलिस बदमाशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. बदमाशों की इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसको लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास भी जारी है.