ETV Bharat / state

गुजरात के अम्बाजी में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत 15 घायल - sirohi

राजस्थान -गुजरात सीमा पर सिरोही जिले के समीप गुजरात राज्य के अम्बाजी में एक सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. ये हादसे एक पिकअप के पलटने से हुआ.

हादसे में पलटी पिकअप
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 4:52 AM IST

जयपुर. राजस्थान -गुजरात सीमा पर सिरोही जिले के समीप गुजरात राज्य के अम्बाजी में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. घटना अम्बाजी के दाता में त्रिसुलिया घाटी में यात्रियों से भरी पिकप पलटने से हुआ. हादसे के समय वाहन में करीब 25 लोग सवार थे. घटना में घायल लोगों का पालनपुर और अम्बाजी के अस्पताल में उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार गुजरात के वडगाव तहसील के भलगान्व का एक मुस्लिम परिवार दरगाह पर दर्शन करने के बाद अम्बाजी घुमे और बाद में अपने गांव वडगाव के लिये निकले. तभी दान्ता के त्रिसुलिया घाटी के पास पिकप पर चालक नियन्त्रण खो बैठा और पिकप घाटी में पलट गई.

गुजरात के अम्बाजी में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत 15 घायल

वाहन के पलटते ही मौके पर चीख पुकार होने लगी जिसपर मौके से गुजर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे पुलिस और एम्बुलेन्स को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर मौजुद लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही अम्बाजी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. घटना में 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी और करीब 19 लोग घायल थे. जिसमें उपचार के दौरान 4 लोगों ने और दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और 15 लोग घायल है. जिनका पालनपुर और अम्बाजी के अस्पतालों में उपचार जारी है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है.

जयपुर. राजस्थान -गुजरात सीमा पर सिरोही जिले के समीप गुजरात राज्य के अम्बाजी में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. घटना अम्बाजी के दाता में त्रिसुलिया घाटी में यात्रियों से भरी पिकप पलटने से हुआ. हादसे के समय वाहन में करीब 25 लोग सवार थे. घटना में घायल लोगों का पालनपुर और अम्बाजी के अस्पताल में उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार गुजरात के वडगाव तहसील के भलगान्व का एक मुस्लिम परिवार दरगाह पर दर्शन करने के बाद अम्बाजी घुमे और बाद में अपने गांव वडगाव के लिये निकले. तभी दान्ता के त्रिसुलिया घाटी के पास पिकप पर चालक नियन्त्रण खो बैठा और पिकप घाटी में पलट गई.

गुजरात के अम्बाजी में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत 15 घायल

वाहन के पलटते ही मौके पर चीख पुकार होने लगी जिसपर मौके से गुजर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे पुलिस और एम्बुलेन्स को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर मौजुद लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही अम्बाजी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. घटना में 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी और करीब 19 लोग घायल थे. जिसमें उपचार के दौरान 4 लोगों ने और दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और 15 लोग घायल है. जिनका पालनपुर और अम्बाजी के अस्पतालों में उपचार जारी है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है.

Intro:गुजरात के अम्बाजी मे भीषण सडक हादसा 10की मौत 15घायल
एंकर राजस्थान -गुजरात सीमा पर सिरोही जिले के समीप गुजरात राज्य के अम्बाजी मे आज एक बडा सडक हादसा हो गया जिसमे 10लोगो की मौत हो गई व 15लोग घायल हो गए ।घटना अम्बाजी के दाता मे त्रिसुलिया घाटी मे यात्रियो से भरी पिकप पलटने से हुआ हादसे के समय वाहन मे करीब 25से लोग सवार थे ।घटना मे घायल लोगो का पालनपुर व अम्बाजी के अस्पताल मे उपचार जारी है ।


Body:जानकारी के अनुसार गुजरात के वडगाव तहसील के भलगान्व का एक मुस्लिम परिवर दरगाह पर दर्शन करने के बाद अम्बाजी घुमे और बाद मे अपने गांव वडगाव के लिये निकले तभी दान्ता के त्रिसुलिया घाटी के पास पिकप पर चालक नियन्त्रण खो बैठा और पिकप घाटी मे पलट गई।वाहन के पलटते ही मौके पर चीख पुकार होने लगी जिसपर मोके से गुजर रहे लोग घटना स्थल पर पहुचे और घटना के बारे पुलिस और एम्बुलेन्स को जानकारी दी वही मौके पर मौजुद लोगो ने घायल लोगो को अस्पताल पहुचाया ।घटना की जानकारी मिल्ते ही अम्बाजी पुलिस मौके पर पहुची और घटना के बारे मे जानकारी ली घटना मे 6लोगो की मौत मौके पर ही हो चुकी थी और करीब 19लोग घायल थे जिसमे उपचार के दौरान 4लोगो ने और दम तोड दिया


Conclusion:फिलहाल घटना मे कुल 10लोगो की मौत हो चुकी है जिनके शवो को मोर्चरी मे रखवाया गया है और 15लोग घायल है जिनका पालनपुर और अम्बाजी के अस्पतालों मे उपचार जारी है पुलिस ने मृतको के परिजनो को घटना के बारे मे जानकारी दे दी है ।

नोट खबर के विजुअल एफटीपी किये गए है
फोल्डर नाम :rj_srh_07_06_2019_accident_0023
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.