नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत महावा के पास देर रात एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला. शव मिलने की जानकारी मिलने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त महावा निवासी अर्जुन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं और सभी से पूछताछ कर रही है कि उस दिन युवक किन-किन लोगों से मिला.
यह भी पढे़ं : जयपुरः डकैती की साजिश रचते मुन्ना तलवार गैंग के बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि अर्जुन सिंह की हत्या कर शव को फेंका गया है. उनका कहना है कि उनके बेटे के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. परिजनों ने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.
3 दिन पहले हुई मौत, पोस्टमार्टम हुआ आज
वहीं जिले के मावंडा गांव की इछुक वाली ढाणी में 3 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. विवाहिता के परिजन 3 दिन बाद मध्य प्रदेश से नीमकाथाना पहुंचे. वहीं मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच कर रही है.