नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में मुखबिरी के शक में नयाबास गांव से बोलेरो में सवार 7-8 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. वहीं अपहरण के बाद उसे नवलगढ़ के एक मकान में बंधक बनाकर रखा. ऐसे में मंगलवार को युवक ने आरोपियों को गच्चा देकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद वह तुरंत नीमकाथाना पहुंचा.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को करीब 6 बजे रतन मीणा ग्राम पंचायत भवन के पास एक दुकान पर खड़ा था. अचानक एक सफेद रंग की बिना नबंरी बोलेरो गाड़ी आई. जिसमें बांड्यानांका निवासी विकास मीणा, सुभाष मीणा और नयाबास निवासी लक्की मीणा के साथ 7-8 युवक सवार थे. वहीं उनसभी ने रतन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए. रास्ते में उसे शराब पिलाई फिर पीटने लगे. देर रात उसे नवलगढ़ स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया.
पढ़ेंः इराक में बंधक 29 भारतीय नागरिकों की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर छलक पड़े आंसू
वहीं मौका मिलने पर वह आरोपियों को गच्चा देकर निकल भागा. वहां से बस के जरिए नीमकाथाना पहुंचा. जहां पुलिस ने पीड़ित रतन का मेडिकल कराया है. उसको कोई गंभीर चोट नहीं हैं. घटना के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़ित रतन ने कहा कि आरोपी उसको गाड़ी में घूमाते रहे. पहले शराब पिलाई फिर पीटने लगे. उनको शक है कि मैं पुलिस को बुलाता हूं. मेरे कहने पर पुलिस नयाबास में छापा मारती है. आरोपी चोरी और शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं.
पढ़ें- राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, लेकिन वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना, आखिर क्यों...
शराब ठेका लूट सहित 15 मामलों में वांछित है आरोपी
कोतवाली सीआई करणी सिंह ने बताया कि अपहरण के मामले में नामजद आरोपी विकास, सुभाष और लक्की मीणा शराब ठेका लूटने सहित कई मामलों में वांछित हैं. विकास के खिलाफ करीब 15-20 मामले लंबित हैं. नयाबास में पुलिस रेड के बाद से आरोपियों को रतन पर मुखबिरी का संदेह था.