श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ टकनेत में एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया. व्यक्ति उसके घर जाने वाले रास्ते पर कुछ अन्य लोगों की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण से काफी परेशान है. जिसके कारण वह शनिवार को कर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ टंकी पर चढ़ गया.
बता दें कि टंकी पर परिवार को चढ़े देखा तो लोगों की भीड़ लग गई और अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया. लेकिन, पीडित ने कहा कि जब तक मेरी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी नहीं आएंगे तब तक टंकी से नहीं उतरूंगा.
पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों व प्रशासन को दी. तो करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता पहुंचे और समझाइस कर आश्वासन दिया. तब जाकर करीब साढ़े तीन घण्टे बाद परिवार समेत टंकी के नीचे उतरा. वहीं, उपखंड अधिकारी गुप्ता ने रास्ते का मौका मुआयना किया कर जानाकरी ली.
जानकारी के अनुसार गढ़ तकनेत की ढाणी रामचंद्रा वाली निवासी राम सिंह गांव में बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ चढ गया. लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो धीरे-धीरे लोगों की काफी भीड़ जुट गई और तुरंत अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर अजीतगढ़ थाने के सहायक थानाधिकारी हरफूल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौका स्थल पर आए. उन्होंने मौके पर पहुंचते ही समझाईस की लेकिन टंकी पर चढ़ा राम सिंह नहीं माना और कहा कि जब तक उसकी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे वह नीचे नहीं उतरेगा.
पुलिस की सूचना पर गिरदावर गजानंद समोता, हल्का पटवारी, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट मौका स्थल पर आए. लेकिन, उनकी बात भी नहीं मानी. करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता मौका स्थल पर आए. उपस्थित लोगों और परिवारजनों से पूरी समस्या सुनी. करीब आधे घंटे तक समस्या सुनने के बाद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा. वह टंकी से नीचे उतरे उसके बाद रामसिंह टंकी से नीचे उतरा.
पढ़ें- सीकर: युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
वहीं, उतरने के पहले पीडित ने कहा कि उसके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज न हो उसके बाद उपखंड अधिकारी पुलिस के साथ पीडित राम सिंह के साथ रामचंद्रावाली ढाणी जा कर मौका मुआयना कर रास्ते में डाली गई छ़डियो को हटाया और कहा कि रास्ते की जो समस्या है उसके लिए मेरे पास आकर प्रार्थना पत्र दो समस्या का समाधान होगा. उसके बाद पीडित और पीडित परिवार माने और कहा कि सोमवार को वे उपखंड कार्यालय पहुंच कर रास्ते की समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू कराएंगे.
यह था मामला
पीड़ित राम सिंह सैनी ने बताया कि वह परिवार समेत गढ़ तकनेट की ढाणी रामचंद्रावाली में रहता हैं. उनके घर आने जाने के रास्ते में ढाणी के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में पंचायत व संबंधित अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी किस कारण परेशान होकर यह कदम उठाया.