ETV Bharat / state

रास्ते के बीच में अतिक्रमण को लेकर युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चढ़ा पानी की टंकी पर

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:56 PM IST

सीकर के श्रीमाधोपुर में अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ टकनेत में घर जाने वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस दौरान युवक की पत्नी और उसके दो बच्चे भी उसके साथ थे.

सीकर की खबर, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट, Srimadhopur latest news

श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ टकनेत में एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया. व्यक्ति उसके घर जाने वाले रास्ते पर कुछ अन्य लोगों की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण से काफी परेशान है. जिसके कारण वह शनिवार को कर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ टंकी पर चढ़ गया.

बता दें कि टंकी पर परिवार को चढ़े देखा तो लोगों की भीड़ लग गई और अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया. लेकिन, पीडित ने कहा कि जब तक मेरी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी नहीं आएंगे तब तक टंकी से नहीं उतरूंगा.

पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों व प्रशासन को दी. तो करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता पहुंचे और समझाइस कर आश्वासन दिया. तब जाकर करीब साढ़े तीन घण्टे बाद परिवार समेत टंकी के नीचे उतरा. वहीं, उपखंड अधिकारी गुप्ता ने रास्ते का मौका मुआयना किया कर जानाकरी ली.

जानकारी के अनुसार गढ़ तकनेत की ढाणी रामचंद्रा वाली निवासी राम सिंह गांव में बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ चढ गया. लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो धीरे-धीरे लोगों की काफी भीड़ जुट गई और तुरंत अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर अजीतगढ़ थाने के सहायक थानाधिकारी हरफूल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौका स्थल पर आए. उन्होंने मौके पर पहुंचते ही समझाईस की लेकिन टंकी पर चढ़ा राम सिंह नहीं माना और कहा कि जब तक उसकी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे वह नीचे नहीं उतरेगा.

युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चढ़ा पानी की टंकी पर

पुलिस की सूचना पर गिरदावर गजानंद समोता, हल्का पटवारी, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट मौका स्थल पर आए. लेकिन, उनकी बात भी नहीं मानी. करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता मौका स्थल पर आए. उपस्थित लोगों और परिवारजनों से पूरी समस्या सुनी. करीब आधे घंटे तक समस्या सुनने के बाद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा. वह टंकी से नीचे उतरे उसके बाद रामसिंह टंकी से नीचे उतरा.

पढ़ें- सीकर: युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

वहीं, उतरने के पहले पीडित ने कहा कि उसके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज न हो उसके बाद उपखंड अधिकारी पुलिस के साथ पीडित राम सिंह के साथ रामचंद्रावाली ढाणी जा कर मौका मुआयना कर रास्ते में डाली गई छ़डियो को हटाया और कहा कि रास्ते की जो समस्या है उसके लिए मेरे पास आकर प्रार्थना पत्र दो समस्या का समाधान होगा. उसके बाद पीडित और पीडित परिवार माने और कहा कि सोमवार को वे उपखंड कार्यालय पहुंच कर रास्ते की समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू कराएंगे.

यह था मामला

पीड़ित राम सिंह सैनी ने बताया कि वह परिवार समेत गढ़ तकनेट की ढाणी रामचंद्रावाली में रहता हैं. उनके घर आने जाने के रास्ते में ढाणी के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में पंचायत व संबंधित अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी किस कारण परेशान होकर यह कदम उठाया.

श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ टकनेत में एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया. व्यक्ति उसके घर जाने वाले रास्ते पर कुछ अन्य लोगों की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण से काफी परेशान है. जिसके कारण वह शनिवार को कर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ टंकी पर चढ़ गया.

बता दें कि टंकी पर परिवार को चढ़े देखा तो लोगों की भीड़ लग गई और अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया. लेकिन, पीडित ने कहा कि जब तक मेरी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी नहीं आएंगे तब तक टंकी से नहीं उतरूंगा.

पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों व प्रशासन को दी. तो करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता पहुंचे और समझाइस कर आश्वासन दिया. तब जाकर करीब साढ़े तीन घण्टे बाद परिवार समेत टंकी के नीचे उतरा. वहीं, उपखंड अधिकारी गुप्ता ने रास्ते का मौका मुआयना किया कर जानाकरी ली.

जानकारी के अनुसार गढ़ तकनेत की ढाणी रामचंद्रा वाली निवासी राम सिंह गांव में बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ चढ गया. लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो धीरे-धीरे लोगों की काफी भीड़ जुट गई और तुरंत अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर अजीतगढ़ थाने के सहायक थानाधिकारी हरफूल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौका स्थल पर आए. उन्होंने मौके पर पहुंचते ही समझाईस की लेकिन टंकी पर चढ़ा राम सिंह नहीं माना और कहा कि जब तक उसकी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे वह नीचे नहीं उतरेगा.

युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चढ़ा पानी की टंकी पर

पुलिस की सूचना पर गिरदावर गजानंद समोता, हल्का पटवारी, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट मौका स्थल पर आए. लेकिन, उनकी बात भी नहीं मानी. करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता मौका स्थल पर आए. उपस्थित लोगों और परिवारजनों से पूरी समस्या सुनी. करीब आधे घंटे तक समस्या सुनने के बाद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा. वह टंकी से नीचे उतरे उसके बाद रामसिंह टंकी से नीचे उतरा.

पढ़ें- सीकर: युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

वहीं, उतरने के पहले पीडित ने कहा कि उसके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज न हो उसके बाद उपखंड अधिकारी पुलिस के साथ पीडित राम सिंह के साथ रामचंद्रावाली ढाणी जा कर मौका मुआयना कर रास्ते में डाली गई छ़डियो को हटाया और कहा कि रास्ते की जो समस्या है उसके लिए मेरे पास आकर प्रार्थना पत्र दो समस्या का समाधान होगा. उसके बाद पीडित और पीडित परिवार माने और कहा कि सोमवार को वे उपखंड कार्यालय पहुंच कर रास्ते की समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू कराएंगे.

यह था मामला

पीड़ित राम सिंह सैनी ने बताया कि वह परिवार समेत गढ़ तकनेट की ढाणी रामचंद्रावाली में रहता हैं. उनके घर आने जाने के रास्ते में ढाणी के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में पंचायत व संबंधित अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी किस कारण परेशान होकर यह कदम उठाया.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
रास्ते के बीच में अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध करने से परेशान एक जने ने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ गढ तकनेत गांव की जलदाय विभाग की बड़ी टंकी पर चढ़े
जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा उच्चाधिकारी नहीं आएंगे टंकी से नहीं उतरूंगा,
बाद में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता पहुंचे मौके पर,
प्रशासन व पुलिस के फुले पांव
आश्वासन के बाद साड़ी 3 घंटे बाद उत्तरा टंकी से
लोगों की लगी भारी भीड़Body:रास्ते के बीच में अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध करने से परेशान एक जने ने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ गढ तकनेत गांव की जलदाय विभाग की बड़ी टंकी पर चढ़े
जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा उच्चाधिकारी नहीं आएंगे टंकी से नहीं उतरूंगा,
बाद में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता पहुंचे मौके पर,
प्रशासन व पुलिस के फुले पांव
आश्वासन के बाद साड़ी 3 घंटे बाद उत्तरा टंकी से
लोगों की लगी भारी भीड़
श्रीमाधोपुर। अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ टकनेत मैं बनी पानी की टंकी पर शनिवार को एक व्यक्ति अपने घर जाने के रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध करने से परेशान हो कर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ चढ गया। टंकी पर परिवार को चढे देखा तो लोगों की भीड़ लग गई और अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन पीडित कहा कि जब तक मेरी समस्या हल नहीं होगा और उच्चाधिकारी नहीं आएंगे तब तक टंकी से नहीं उतरूंगा। पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों व प्रशासन को दी। तो करीब तीन घण्टे बाद पहुचे श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता समझाइस कर आश्वासन दिया तब जाकरकाीब साढे तीन घण्टे बाद परिवार समेत टंकी के नीचे उतरा। वहीं उपखंड अधिकारी गुप्ता ने रास्ते का मौका मुआयना किया कर जानाकरी ली।
जानकारी के अनुसार गढतकनेत की ढाणी रामचंद्रा वाली निवासी राम सिंह सैनी गढतकनेत गांव में बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ चढ गया लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो धीरे-धीरे लोगों की काफी भीड़ जुट गई और तुरंत अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर अजीतगढ़ थाने के सहायक थानाधिकारी हरफूल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौका स्थल पर आए। आते ही समझाईस की लेकिन टंकी पर चढ़ा राम सिंह नहीं माना और कहा कि जब तक उसकी समस्या हल नहीं होगी और उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे वह नीचे नहीं उतरेगा। पुलिस की सूचना पर गिरदावर गजानंद समोता, हल्का पटवारी, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश जाट मौका स्थल पर आए लेकिन उनकी बात भी नहीं मानी। करीब तीन घण्टे बाद श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता मौका स्थल पर आए उपस्थित लोगों और परिवारजनों से पूरी समस्या सुनी। करीब आधे घंटे तक समस्या सुनने के बाद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा वह टंकी से नीचे उतरे उसके बाद रामसिंह टंकी से नीचे उतरा। उतरने के पहले पीडि़त ने कहा कि उसके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज न हो उसके बाद उपखंड अधिकारी पुलिस के साथ पीडि़त राम सिंह के साथ रामचंद्रावाली ढाणी जा कर मौका मुआयना कर रास्ते में डाली गई छ़डियो को हटाया और कहा कि रास्ते की जो समस्या है उसके लिए मेरे पास आकर प्रार्थना पत्र दो समस्या का समाधान होगा उसके बाद पीडि़त व पीडि़त परिवार माने और कहा कि सोमवार को वे उपखंड कार्यालय पहुंच कर रास्ते की समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू कराएंगे।
यह था मामला
पीडि़त राम सिंह सैनी ने बताया कि वह परिवार समेत गढ़ तक नेट की ढाणी रामचंद्रावालाी में रहता हैं उनके घर आने जाने के रास्ते में दाणी के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है इस कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में पंचायत व संबंधित अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी किस कारण परेशान होकर यह कदम उठाया।Conclusion:पीडि़त राम सिंह सैनी ने बताया कि वह परिवार समेत गढ़ तक नेट की ढाणी रामचंद्रावालाी में रहता हैं उनके घर आने जाने के रास्ते में दाणी के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है इस कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में पंचायत व संबंधित अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी किस कारण परेशान होकर यह कदम उठाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.