ETV Bharat / state

वार्ड पार्षद ने रैली निकालकर लोगों से मांगी माफी...जानें मामला - दांतारामगढ़ वार्ड पार्षद अनिल कुमार शर्मा

सीकर के दांतारामगढ़ में मंगलवार को वार्ड पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने एक रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों से भी मांफी मांगी. बता दें कि मंगलवार को नगरपालिका के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में अब तक खाटूश्यामजी कस्बे विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ है.

दांतारामगढ़ वार्ड पार्षद की रैली, Dantaramgarh ward councilor rally
दांतारामगढ़ में वार्ड पार्षद ने रैली निकाली
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:38 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के खाटूश्यामजी कस्बे में मंगलवार को नगरपालिका के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में इस कार्यकाल में विकास का एक भी कार्य नहीं होने पर वार्ड पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने एक रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही वार्ड वासियों से भी मांफी मांगी.

दांतारामगढ़ में वार्ड पार्षद ने रैली निकाली

इस दौरान वार्ड पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने नगर पालिका से लेकर कस्बे के मुख्य बाजार में अपने ही शरीर पर दो होर्डिंग लगाकर नगर के मुख्य रास्तों से गुजरते हुए गली-गली जाकर वार्ड वासियों से क्षमा प्रार्थना की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के वोटों से विजयी हुए है. उन्होंने हमें मान-सम्मान दिया. इस दौरान हमने एक साल का वेतन भी लिया, लेकिन बदले में कस्बे में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया. इसके तहत ना तो कस्बे में कचरा पात्र लगाया, ना ही सीसीटीवी लगाया. इसके लिए वार्ड वासियों से मांफी चाहते है. इस दौरान वार्ड पार्षद ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान वार्ड पार्षद ने अन्य पार्षदों को भी संदेश दिया कि एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन कोई भी विकास कार्य वार्डों में नहीं हुए हैं. सभी साथी पार्षदगण सजग होकर कस्बे के विकास में सहज हो.

पढ़ेंः अलवर: चूड़ी मार्केट में आग के बाद प्रशासन ने भवन गिराने के लिए चस्पा किए नोटिस

गौरतलब है कि 16 नवंबर को खाटूश्यामजी नगरपालिका के आम चुनाव हुए थे और प्रथम बार निर्वाचन के बाद पार्षद बनने पर वार्ड पार्षदों में खुशी थी, लेकिन एक वर्ष के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं होने पर वार्ड 19 के पार्षद अनिल कुमार को ठेस पहुंचा. इसलिए आज उन्होंने गली-गली घूमकर वार्ड वासियों से मांफी मांगा. साथ ही अन्य पार्षदों से अपील की है कि हम सब मिलकर विकास के कार्य करवाएं. जिससे वार्ड वासियों की उम्मीदों पर खड़े उतर सके.

दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के खाटूश्यामजी कस्बे में मंगलवार को नगरपालिका के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में इस कार्यकाल में विकास का एक भी कार्य नहीं होने पर वार्ड पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने एक रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही वार्ड वासियों से भी मांफी मांगी.

दांतारामगढ़ में वार्ड पार्षद ने रैली निकाली

इस दौरान वार्ड पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने नगर पालिका से लेकर कस्बे के मुख्य बाजार में अपने ही शरीर पर दो होर्डिंग लगाकर नगर के मुख्य रास्तों से गुजरते हुए गली-गली जाकर वार्ड वासियों से क्षमा प्रार्थना की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के वोटों से विजयी हुए है. उन्होंने हमें मान-सम्मान दिया. इस दौरान हमने एक साल का वेतन भी लिया, लेकिन बदले में कस्बे में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया. इसके तहत ना तो कस्बे में कचरा पात्र लगाया, ना ही सीसीटीवी लगाया. इसके लिए वार्ड वासियों से मांफी चाहते है. इस दौरान वार्ड पार्षद ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान वार्ड पार्षद ने अन्य पार्षदों को भी संदेश दिया कि एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन कोई भी विकास कार्य वार्डों में नहीं हुए हैं. सभी साथी पार्षदगण सजग होकर कस्बे के विकास में सहज हो.

पढ़ेंः अलवर: चूड़ी मार्केट में आग के बाद प्रशासन ने भवन गिराने के लिए चस्पा किए नोटिस

गौरतलब है कि 16 नवंबर को खाटूश्यामजी नगरपालिका के आम चुनाव हुए थे और प्रथम बार निर्वाचन के बाद पार्षद बनने पर वार्ड पार्षदों में खुशी थी, लेकिन एक वर्ष के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं होने पर वार्ड 19 के पार्षद अनिल कुमार को ठेस पहुंचा. इसलिए आज उन्होंने गली-गली घूमकर वार्ड वासियों से मांफी मांगा. साथ ही अन्य पार्षदों से अपील की है कि हम सब मिलकर विकास के कार्य करवाएं. जिससे वार्ड वासियों की उम्मीदों पर खड़े उतर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.