ETV Bharat / state

सीकर: नीमकाथाना में टंकियों में पानी नहीं आने से ग्रामवासी हो रहे परेशान, किया प्रदर्शन

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के ग्राम स्यालोदड़ा में 3 दिन से पानी की टंकी में पानी नहीं आने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

sikar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, सीकर न्यूज
टंकियों में पानी नहीं आने से ग्रामवासी हो रहे परेशान
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:11 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत स्यालोदड़ा में 3 दिन से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

बता दें कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है, वैसे-वैसे ही क्षेत्र में पानी की समस्या देखने को मिल रही है. पानी की समस्या को लेकर इन दिनों लोगों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रविवार को स्यालोदड़ा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गांव में तीन दिन से पानी की टंकियों में पानी नहीं आ रहा है. जिससे लोग पानी पीने के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक, सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

साथ ही गांव के घनश्याम शर्मा और रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि करीब 3 दिन से टंकियों में पानी नहीं आ रहा है. इस कारण पीने के पानी की समस्या खड़ी हुई है. वहीं, करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर हैंड पंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि गांव में एक बड़ी पानी की टंकी बनी हुई है.

जिससे पूरे गांव की छोटी टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन पंप संचालक की लापरवाही के चलते कई रोज तक भी समय पर पानी नहीं आ पाता है. ग्राम पंचायत सरपंच अनिल शर्मा का कहना है कि बोरवेल में पानी कम होने के कारण पानी की किल्लत हो रही है. जिसे जल्द ही दूसरे बोरवेल को इस लाइन में जुड़वा दिया जाएगा. जिससे कि पानी की समस्या का समाधान किया जा सके.

नीमकाथाना (सीकर). जिले नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत स्यालोदड़ा में 3 दिन से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

बता दें कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है, वैसे-वैसे ही क्षेत्र में पानी की समस्या देखने को मिल रही है. पानी की समस्या को लेकर इन दिनों लोगों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रविवार को स्यालोदड़ा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गांव में तीन दिन से पानी की टंकियों में पानी नहीं आ रहा है. जिससे लोग पानी पीने के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक, सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

साथ ही गांव के घनश्याम शर्मा और रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि करीब 3 दिन से टंकियों में पानी नहीं आ रहा है. इस कारण पीने के पानी की समस्या खड़ी हुई है. वहीं, करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर हैंड पंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि गांव में एक बड़ी पानी की टंकी बनी हुई है.

जिससे पूरे गांव की छोटी टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन पंप संचालक की लापरवाही के चलते कई रोज तक भी समय पर पानी नहीं आ पाता है. ग्राम पंचायत सरपंच अनिल शर्मा का कहना है कि बोरवेल में पानी कम होने के कारण पानी की किल्लत हो रही है. जिसे जल्द ही दूसरे बोरवेल को इस लाइन में जुड़वा दिया जाएगा. जिससे कि पानी की समस्या का समाधान किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.