दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में मंगलवार को उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर सपरिवार पूजा अर्चना की. साथ ही उनकी ओर से बाबा के चौखट पर शीश नवाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की गई.
इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बाबा श्याम के जीवन की लीला के बारे में बताया. साथ ही श्याम दुपट्टा उढ़ाकर और श्याम प्रतिक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया. वहीं इस दौरान सपरिवार उन्होंने मंदिर में समय व्यतीत किया.
पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, 24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
दर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष बाबा श्याम के पवित्र श्याम कुंड पहुंचे. जहां उन्होंने कुण्ड का चरणामृत लेकर श्याम कुंड को नमन किया. इस दौरान थाने के हैडकांस्टेबल हरफूल मीणा, पटवारी रामपाल, गिरदावर विनोद शर्मा ने अगवानी कर विधानसभा अध्यक्ष को बाबा श्याम के दर्शन करवाए गए.
खाटूश्याम जी को कृष्ण से था वरदान प्राप्त-
खाटूश्याम जी पहले बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे. हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी कलियुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएंगे. श्री कृष्ण बर्बरीक के महान बलिदान से काफ़ी प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलियुग का अवतरण होगा, तुम श्याम के नाम से पूजे जाओगे. तुम्हारे भक्तों का केवल तुम्हारे नाम का सच्चे दिल से उच्चारण मात्र से ही उद्धार होगा और सभी मनोकामना पूर्ण होगी.