ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने 13 बाइक सहित दो स्कूटी की बरामद

गणेश्वर-भूदोली गांव के बीच खंडर से पुलिस ने 13 बाइक और 2 स्कूटी बरामद की हैं.बाइक चोर गिरोह का सरगना मुनेश फरार है.वहीं मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है.

Vehicle thief gang busted, police recovered 13 bikes and two scooties
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:02 AM IST

सीकर.जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में सदर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने गणेश्वर-भूदोली के बीच एक सार्वजनिक खंडर से वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा.चोरे के पास से चोरी की गई 13 बाइक और दो स्कूटी भी बरामद हुआ .पुलिस ने मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है. वही गिरोह का सरगना न्यौराणा निवासी मुनेश कुमावत पुलिस के आंखो में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 13 बाइक व दो स्कूटी की बरामद

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बाइक चोरी की 22 वारदातों का अब तक खुलासा हुआ हैं.नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है.बाइक चोरी में गिरफ्तार नानगवास निवासी सुनील से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी रात के समय बाइक चोरी कर वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद 4-5 हजार रूपए में दूसरे जिलों में बाइक को बेच देते थे. चोरी करने के बाद गाड़ियों को गणेश्वर-भूदोली के बीच खंडर में छिपा देते थे. कुछ दिन बाद उसे दूसरे जिले में बेच देते थे.

आरोपियों ने दो महीने पहले पहले जयपुर में करणी प्लैस के बाहर से एफजेड बाइक चोरी की थी. जिसको नाकाबंदी के दौरान दौलतपुरा टोल के पास पुलिस ने एमवी एक्ट में जब्त कर लिया था. गिरोह ने कोटपूतली से पांच, जयपुर से दो, कोतवाली नीमकाथाना से पांच, सदर नीमकाथाना से दो और चौमू-अजीतगढ़ के बीच से दो बाइको की चोरी को कबूल किया है. अब तक पूछताछ में सुनिल ने 22 वारदातें कबूली हैं.

यह भी पढ़े:सदन में गाय को लेकर जमकर चले शब्दबाण, किसी ने कहा साध्वी तो किसी चूहा और मूषक से किया संबोधित


पुलिस लगातार बाइक चोर गिरोह के सरगना मुनेश की तलाश में जुटी है. वही पुलिस टीम में सीआई कमल कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रामसिंह, हंसराज और कोतवाली थाने के कांस्टेबल मुकेश शामिल थे.
आपको बता दे कि बाइक चोरी में शामिल नाबालिग को पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट में निरूद्ध किया था. इस मामले में वह किशोर न्याय बोर्ड में रहा था. वही कोर्ट ने सुनिल को जेल भेजा था और नाबालिग को किशोर बोर्ड में पेश किया गया था.

सीकर.जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में सदर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने गणेश्वर-भूदोली के बीच एक सार्वजनिक खंडर से वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा.चोरे के पास से चोरी की गई 13 बाइक और दो स्कूटी भी बरामद हुआ .पुलिस ने मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है. वही गिरोह का सरगना न्यौराणा निवासी मुनेश कुमावत पुलिस के आंखो में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 13 बाइक व दो स्कूटी की बरामद

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बाइक चोरी की 22 वारदातों का अब तक खुलासा हुआ हैं.नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है.बाइक चोरी में गिरफ्तार नानगवास निवासी सुनील से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी रात के समय बाइक चोरी कर वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद 4-5 हजार रूपए में दूसरे जिलों में बाइक को बेच देते थे. चोरी करने के बाद गाड़ियों को गणेश्वर-भूदोली के बीच खंडर में छिपा देते थे. कुछ दिन बाद उसे दूसरे जिले में बेच देते थे.

आरोपियों ने दो महीने पहले पहले जयपुर में करणी प्लैस के बाहर से एफजेड बाइक चोरी की थी. जिसको नाकाबंदी के दौरान दौलतपुरा टोल के पास पुलिस ने एमवी एक्ट में जब्त कर लिया था. गिरोह ने कोटपूतली से पांच, जयपुर से दो, कोतवाली नीमकाथाना से पांच, सदर नीमकाथाना से दो और चौमू-अजीतगढ़ के बीच से दो बाइको की चोरी को कबूल किया है. अब तक पूछताछ में सुनिल ने 22 वारदातें कबूली हैं.

यह भी पढ़े:सदन में गाय को लेकर जमकर चले शब्दबाण, किसी ने कहा साध्वी तो किसी चूहा और मूषक से किया संबोधित


पुलिस लगातार बाइक चोर गिरोह के सरगना मुनेश की तलाश में जुटी है. वही पुलिस टीम में सीआई कमल कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रामसिंह, हंसराज और कोतवाली थाने के कांस्टेबल मुकेश शामिल थे.
आपको बता दे कि बाइक चोरी में शामिल नाबालिग को पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट में निरूद्ध किया था. इस मामले में वह किशोर न्याय बोर्ड में रहा था. वही कोर्ट ने सुनिल को जेल भेजा था और नाबालिग को किशोर बोर्ड में पेश किया गया था.

Intro:नीमकाथाना(सीकर)
गणेश्वर-भूदोली गांव के बीच खंडर से पुलिस ने 13 बाइक व 2 स्कूटी बरामद की हैं. बाइक चोर गिरोह का सरगना मुनेश फरार है. मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है. आरोपियों ने कोटपूतली, जयपुर, नीमकाथाना, चौमू, अजीतगढ़ क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. अब तक पूछताछ में 22 वारदातों का खुलासा हुआ है.Body:सदर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गणेश्वर-भूदोली के बीच एक सार्वजनिक खंडर से चोरी की 13 बाइक व दो स्कूटी वारदात की है. मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है. गिरोह का सरगना न्यौराणा निवासी मुनेश कुमावत फरार हो गया. पूछताछ में बाइक चोरी की 22 वारदातों का खुलासा हुआ हैं. नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है. बाइक चोरी में गिरफ्तार नानगवास निवासी सुनील पुत्र गोकुल गुर्जर से पुलिस पूछताछ कर रही हैं. तीनों आरोपी रात के समय बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद 4-5 हजार रूपए में दूसरे जिलों में बाइक बेच देते थे. चोरी करने के बाद गणेश्वर-भूदोली के बीच खंडर में छिपा देते थे. कुछ दिन बाद उसे दूसरे जिले में बेच देते थे. आरोपियों ने दो महिनें पहले पहले जयपुर में करणी प्लैस के बाहर से एफजेड बाइक चोरी की थी. जिसको नाकाबंदी के दौरान दौलतपुरा टोल के पास पुलिस ने एमवी एक्ट में जब्त कर लिया था. गिरोह ने कोटपूतली से 5, जयपुर से दो, कोतवाली नीमकाथाना से 5, सदर नीमकाथाना से 2 एवं चौमू-अजीतगढ़ के बीच से दो बाइक चोरी करना कबूला है. पुलिस बाइक चोर गिरोह के सरगना मुनेश की तलाश में लगी है. पुलिस टीम में सीआई कमल कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रामसिंह, हंसराज एवं कोतवाली थाने का कांस्टेबल मुकेश शामिल थे।

पॉक्सो एक्ट में निरूद्ध हुआ था नाबालिग- बाइक चोरी में शामिल नाबालिग पाटन पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट में निरूद्ध हुआ था. इस मामले में वह किशोर न्याय बोर्ड में रहा था. पुलिस ने आरोपी सुनिल के साथ नाबालिग को भूदोली गांव में हुई बाइक चोरी के मामले में निरूद्ध किया था. कोर्ट ने सुनिल को जेल भेजा था वहीं नाबालिग को किशोर बोर्ड में पेश किया गया था. सुनिल के जरिए पुलिस पूरे मामले को खोलने में कामयाब रही. अब तक पूछताछ में सुनिल ने 22 वारदातें कबूली हैं.Conclusion:गणेश्वर-भूदोली गांव के बीच खंडर से पुलिस ने 13 बाइक व 2 स्कूटी बरामद की हैं. बाइक चोर गिरोह का सरगना मुनेश फरार है. मामले में आरोपी सुनिल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है.

बाइट- कमल कुमार सीआई सदर पुलिस थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.