सीकर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर शुक्रवार को सीकर पहुंचे. उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी के सवालों के जवाब दिए.
पढ़ें- राज्यसभा सांसद ओम माथुर पहुंचे कोटपूतली, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बता दें, ओम प्रकाश माथुर शुक्रवार को विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए सीकर पहुंचे थे. यहां सांवली बाईपास पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. राजस्थान भाजपा में चल रही खींचतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया दोनों पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कई संवादहीनता की वजह से मतभेद की बात सामने आती है, लेकिन पार्टी में गुटबाजी जैसी कोई चीज नहीं है.
माथुर ने कहा कि जिस गुटबाजी की बात मीडिया में की जा रही है उसमें मीडिया को भी मजा आ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं. देश में चल रहे किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए कई काम किए हैं. किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं, केवल कुछ लोग इस आंदोलन को बढ़ावा दे रहे हैं. यह लोग बिचौलिया हैं, जिनको डर है कि नए कानूनों से उनका दबदबा खत्म हो जाएगा.