फतेहपुर (सीकर). जिले के निकटवर्ती गांव बेसवा में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही एक पशुपालक पर भारी पड़ गई. हाई टेंशन लाइन के तार नीचे होने के कारण तीन ऊंट चपेट में आ गए. इससे दो ऊंटों की मौत हो गई और एक ऊंट झुलस गया.
जानकारी के अनुसार बेसवा गांव में कुम्हारों की ढाणी में बुधवार शाम को एक व्यक्ति तीन ऊंटों को लेकर निकल रहा था. हरियाली के कारण ऊंट घास खाते हुए चल रहे थे. इसी दौरान ऊंट 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गए. इससे दो ऊंटों की मौत हो गई. वहीं एक झुलस गया.
पढ़ें- PM मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया
राज्य पशु की करंट लगने से मौत होने पर लोगों में गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि इन तारों को सही करवाने के लिए विद्युत विभाग को कई बार शिकायत कर दी, लेकिन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की. इन तारों की ऊंचाई जमीन से 10 फीट से भी कम है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि राजस्थान सरकार ने रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट को 2014 में राज्य पशु घोषित कर दिया था. राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार चिंकारा के साथ-साथ अब ऊंट भी राज्य पशु बन गया है.