सीकर. जिले में भले ही हर साल स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकारी व्यवस्थाओं की बात की जाए तो यहां के व्यवस्था नाकाफी हैं. सीकर में जिला मुख्यालय पर स्थित कल्याण अस्पताल में ही आइसोलेशन वार्ड और भर्ती की सुविधा है. इसके अलावा जिले के अन्य अस्पतालों में केवल टेमीफ्लू दी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में उपखंड में सरकारी अस्पताल है लेकिन वहां पर स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए भर्ती की व्यवस्था नहीं है. केवल जिला अस्पताल कल्याण अस्पताल में ही इलाज की और भर्ती की व्यवस्था है. अन्य जगहों पर केवल टेमीफ्लू उपलब्ध है जो मरीज को दी जा सकती हैं. स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के पास केवल टेमीफ्लू ही सहारा है जो इलाके में बटवाई जाती हैं.
पढ़ें: जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू रोकथाम के अपर्याप्त इंतजाम, SMS के अलावा विकल्प नहीं
सीकर जिले की बात करें तो 2018 में जिले में स्वाइन फ्लू के केवल 37 मरीज सामने आए थे लेकिन 2019 में यह आंकड़ा जबरदस्त बढ़ा और अभी आधे साल में ही 131 मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं पूरी नहीं हो रही है.
स्वास्थ्य विभाग का दावा
कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए हर जगह पूरी व्यवस्थाएं हैं. लेकिन सीकर में केवल जिला अस्पताल में ही पूरी व्यवस्था है अन्य जगह पर नहीं है.
पढ़ें: आयुर्वेद में भी है स्वाइन फ्लू का इलाज, जानिए कैसे
तापमान में बदलाव के बाद बढ़ सकते हैं मरीज
डॉक्टर्स की मानें तो इस मौसम में तापमान में गिरावट आने के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ेंगे क्योंकि अभी इसके वायरस के लिए तापमान उपयुक्त नहीं है लेकिन जैसे ही तापमान कम होगा मरीज अवश्य बढ़ेंगे.