फतेहपुर (सीकर). ग्रामीण क्षेत्र की युवती ने बीसीएमएचओ डॉ. दलीप के घर पर बने फतेहपुर हॉस्पिटल में दुष्कर्म का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार हाॅस्पिटल में आरोपी ने युवती की ईसीजी जांच के नाम पर कपड़े उतारने की कोशिश की. जब युवती ने इसका कारण पूछा तो बताया कि जांच ऐसे ही होती है. इसके बाद जांच करने वाले ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया, तो युवती ने धक्का दिया और बाहर परिजनों को बता दिया.
परिजनों ने बीसीएमएचओ और अस्पताल संचालक डॉ. दलीप से शिकायत की, तो उन्होंने भी बोला कि जांच ऐसे ही होती है. इसके बाद विरोध करने पर गाली गलौज कर अस्पताल से भगा दिया. इसके बाद फतेहपुर के कोतवाली थाने में पीड़ित युवती ने दुष्कर्म के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें-गुरुजी की गंदी हरकत...नशे में धुत होकर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से भी कतराई
पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि पीड़िता बीए फाइनल इयर की स्टूडेंट है, उसकी तबीयत खराब होने पर मौसी और दादा को साथ लेकर फतेहपुर आई थी. यहां पर फतेहपुर हॉस्पिटल में दिखाने पर डॉ. दलीप ने ईसीजी जांच के लिए कहा. जांच कराने पहुंची, तो वहां पर संदीप नाम का युवक था. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे लिटाकर मुंह पर एक कपड़ा डाल दिया और कपड़े खोलने लगा. युवती ने विरोध किया, तो संदीप कहने लगा चुपचाप लेटी रहो, जांच ऐसे ही होती है. इसके बाद उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा.
युवती का कहना है कि वह घबरा गई और हल्ला मचाकर बाहर परिजनों के पास आ गई. परिजनों ने डॉ. दलीप से शिकायत की तो उसने भी जांच ऐसे ही होने की जानकारी दी और जातिसूचक गालियां देकर हाॅस्पिटल से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा मामले में दोषी साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रामगंजमंडी में दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार
रामगंजमंडी थाना इलाके में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. जिस पर रामगंजमण्डी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रामगंजमंडी उपाधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 23 मई को पीड़िता ने थाना रामगंजमण्डी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.