फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर अनुसंधान केंद्र पर पारा लगातार तीन दिन से माइनस में बना हुआ है. शानिवार को सुबह का तापमान -4 डिग्री रहा, जबकि पिछले दो दिनों से तापमान -3 डिग्री था. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में ऐसे ही पारा माइनस में बना रहा, तो फसलों को भारी नुकसान होगा.
बता दें कि जाड़े ने प्रदेश में डेरा डाल दिया है. हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद चल रही उत्तरी हवाओं ने विंड स्टॉर्म की स्थिति बना दी है. बीती मध्य रात को ठंड इतनी ज्यादा थी कि जमीन पर पाला जमना शुरू हो गया था. उजाला होने तक फसलों पर पाला जम रहा.
यह भी पढ़ें- सर्दी का सितम: फतेहपुर, माउंट आबू, जोबनेर में माइनस में तापमान
वहीं क्षेत्र के मैदानी भाग में घास पर बर्फ की सफेदी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है. वहीं विशेषज्ञों की माने तो यह सर्दी छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए नुकसान देह साबित हो सकती है.