सीकर. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर बुधवार सुबह का तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले मंगलवार सुबह का तापमान -0.8 डिग्री था और सोमवार सुबह का तापमान भी -1 डिग्री था. यानी कि 3 दिन से तापमान लगातार माइनस में चल रहा है. इस सीजन में अब तक 11 दिन तापमान माइनस में रह चुका है.
यह भी पढ़ेंः ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला, 38 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश
बता दें, इससे पहले दिसंबर के आखिरी सप्ताह में तापमान 5 दिन माइनस में रहा था और दिसंबर के दूसरे सप्ताह में तापमान 3 दिन माइनस में रहा था. ऐसे में लगातार तापमान माइनस में रहने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है और फसलों पर पाले का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, पिछले दिनों हुई मावठ की वजह से फसलों को फायदा हुआ था, लेकिन अब तापमान माइनस में रहने से किसान फिर से चिंता में हैं. मकर सक्रांति के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.